मंत्री सोनी ने 25 लाख रुपए की लगत से गलियों नालियों के काम की शुरवात की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा वार्ड नो 48 का  दौरा किया गया। इस दौरान इक़बाल सिंह शैरी सेक्ट्री पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,पार्षद विकास सोनी भी उनके साथ थे। इस मौके पर मंत्री सोनी ने लोगो की मुश्किलों को भी सुना और शीग्र ही इनके हल का आश्वासन दिया।   मंत्री सोनी ने वहां 25 लाख रुपए की लगत से गलियों नालियों के काम की शुरवात भी करवाई और कहा की इस वार्ड में  75 फीसदी विकास कार्य पुरे करवा दिए गए है। मंत्री सोनी ने कहा की केंद्रयी विधान सभा हलके के अधीन पड़ते सभी वार्डो के लोगो को मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करवाई जाएन्गी और इसके लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जायगी।  

मंत्री सोनी ने लोगो को बताया की वार्ड में जल्द ही पेंशन कैंप लगवाया जा रहा है जिसमें जरूरतमंद लोगो के पेंशन के फार्म निशुल्क भरे जाएंगे और उनकी पेंशन लगवाकर दी जाएगी। मंत्री सोनी ने लोगो को बताया की जल्द ही भूषणपुरा इलाके के दोनों पार्कों के नवीनीकरण के काम की भी शुरवात होगी। इस मोके पर  वेद तिवाड़ी ,नीकु मेहश्वरी ,सोनू ,बिटू दूलो ,बँटी न्यायर ,समीर शर्मा ,देव कुमार ,विशाल कुमार,तजिंदर बटलु  अधि उनके साथ थे।

Check Also

2 सप्ताह के लिए डेयरी फार्मिंग सिख्लाई कोर्स 11 नवंबर से शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 9 नवंबर 2024: जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवा लड़के/लड़कियां, …