दशहरा कमेटी अमृतसर नार्थ की जनरल हाउस की बैठक का हुआ आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : दशहरा कमेटी अमृतसर नार्थ रजिस्टर की जनरल हाउस की बैठक का आयोजन कमेटी के चीफ पैटर्न व पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा रंजित एवेन्यू सी ब्लॉक में निर्माणाधीन श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में हुआ । इस दौरान समूह कमेटी सदस्यों ने मंदिर के चल रहे निर्माण कार्यों को विस्तार से देखा और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए । इस मौके पर जोशी ने बताया कि दशहरा कमेटी अमृतसर नार्थ की ओर से पिछली बैठक में यह फैसला लिया गया था कि अति आदरणीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी के दुखद निधन के कारण इस बार दशहरा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा । 

उन्होंने बताया कि आज की यह बैठक दशहरा कमेटी द्वारा रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में निर्माणाधीन भव्य श्री राधा कृष्ण मंदिर के चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में है और विशेष रूप से इस बैठक का आयोजन आज मंदिर प्रांगण में किया गया है ताकि सभी कमेटी सदस्य यहां आकर इन चल रहे कार्यों को विस्तार से देखें और अपने बहुमूल्य सुझाव दें ।जोशी ने कहा कि दशहरा कमेटी के सदस्य अति भाग्यशाली हैं जो प्रभु ने हमारी झोली में इतनी बड़ी सेवा डाली है । उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य लगातार जारी है और उन्होंने समूह शहरवासियों से इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की ।

जोशी ने कहा कि इस मंदिर की बेसमेंट में 1000 लोगों के बैठने के लिए एयर कंडीशन और हीटिंग सुविधा वाला सभी सुविधाएं लैस हॉल तैयार हो रहा है जोकि लगभग 2-3 महीने में समाजिक कार्यक्रमों के लिए शुरू कर दिया जाएगा जिसका बड़े स्तर पर लाभ समूह शहरवासियों को मिलेगा । जोशी ने समूह शहरवासियों को अपील की कि वह एक बार जरूर मंदिर में पधारकर चल रहे निर्माण कार्यों को देखें और इस सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें ताकि आने वाले लगभग 1 साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर इसे समाज को समर्पित किया जा सके । उन्होंने कहा कि इस स्थान का लाभ आने वाली कई सदियों तक समाज को मिलता रहेगा ।

इस मौके पर प्रधान राजेश मित्तल, गुरजिंदर सिंह, पंकज मेहरा, सौरव कक्कड़, रवि गुप्ता, अजय मेहरा, संदीप खोसला, पार्षद अमन ऐरी, मानव तनेजा, प्रभजीत सिंह रटौल, राजीव शर्मा डिम्पी, गौतम मेहरा, ललित चंडोक, सुरिंदर सिंह ओबरॉय, गगनदीप सिंह अरोड़ा, लवली प्रीतम ढाबा, अमित कपूर, अजय कपूर, संजीव अरोड़ा, अश्वनी गुलाटी, शीला महाजन, बबलू नय्यर आदि मौजूद थे ।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …