कल्याण केसरी न्यूज़ अमतसर : डी ऐ वी कॉलेज अमृतसर के स्नातकोतर इतिहास विभाग एवं ट्रेवल टूरिज्म विभाग ने महात्मा गाँधी की १५० जन्म जयंती मनाई। इस अवसर पर कॉलेज के विभाग ने सरकारी एलेमेंट्री स्कूल ,हाथी गेट का दौरा किया एवं प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार और विभाग अध्यक्ष प्रो शिल्पी सेठ वहाँ पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्टेशनरी का सामान और खाद्य वस्तुएं भेंट की। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को गाँधी जी की जिन्दंगी एवं उनकी विचारधारा की बारे में बताया।
साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को अपने वातावरण को साफ़ रखने की प्रेरणा भी दी। यह कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष प्रो शिल्पी सेठ की देख रेख में संभव हुआ। इस अवसर पर ,प्रो बाबुषा मैंगी ,प्रोफ मोहित महरा ,प्रो हरमनदीप सिंह ,प्रो अमनदीप कौर , हिमानी एवं गाँधी युवा क्लब के सदस्य भी मौजूद थे।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …