राम मंदिर निर्माण फैसले का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा : अक्षय कुमार

संघ कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँट कर इतिहासिक फैसले की ख़ुशी जनता से की गई सांझी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: भारत के इतिहास में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम जन्म भूमि विवादित मामले को लेकर दिए गए ऐतिहासिक फैसले से सभी ओर ख़ुशी की लहर दौड़ गई I इसके चलते पूरे भारत वर्ष में लोग अपने-अपने पारम्परिक तरीके, ढोल-नगाड़ों व मिठाइयाँ बाँट कर अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी के चलते अमृतसर के राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय में भी स्वयं सेवकों द्वारा जनता में लड्डू बाँट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर अमृतसर विभाग अक्षय कुमार ने कहाकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम-जन्म भूमि पर दिया गया फैसला भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया फैसला है। उन्होंने कहाकि विवादित जमीन पर रामलला का हक मांगे जाने का केस लम्बे समय से माननीय सर्वोच्च नयायालय में चल रहा था, जिसको फास्टट्रेक अदालत द्वारा सभी पक्षों की सुनवाई के बाद इतिहासिक फैसला सुनाते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है इससे सभी तरफ ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहाकि अदालत में दोनों पक्षों को बराबर का हक दिया है जो कि सभी वर्गों द्वारा सराहा गया है। उन्होंने कहाकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए बहुत ही संतुलित फैसला दिया है, जिसे देश के हर वर्ग ने स्वीकार किया है। अक्षय ने कहाकि देश का हर नागरिक इतिहासिक फैसले के दिन को एक पर्व की तरह दीपमाला कर मना रहा है।

      राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह कंवल कपूर ने भी इस अवसर पर लड्डू बाँट कर सभी का मुंह मीठा करवाया और सभी को इस इतिहासिक फैसले वाले पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख जनार्दन शर्मा, भाजपा नेता अनुज भंडारी, अजय अरोड़ा, सुमित सेठ, हिमांशु शर्मा, गौतम उमठ, गगन बेदी, मोनू महाजन, विशाल सूद, रजत चोपड़ा आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …