डीएवी कॉलेज में ” रेडियो स्क्रिप्ट राइटिंग एवं वौइस् ओवर” पर दो दिवस्य कार्यशाला सम्पन हुई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(कुणाल) : डीएवी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन व् विडियो प्रोडक्शन डिपार्टमेंट द्वारा  ” रेडियो स्क्रिप्ट राइटिंग एवं वौइस् ओवर” पर दो दिवस्य कार्यशाला सम्पन हुई।  कार्यशाला के दूसरा दिन छात्रों को डॉक्यूमेंटरीज पांच महार बॉर्डर्स एवं वीर दुर्गा दास देखई गई जिससे छात्रों को टेक्नीकी पहलू समझे जाए श्री संजय पारेख रेडियो एवं वौइस् ओवर आर्टिस्ट जयपुर राजिस्थान ने विद्यार्थियों शब्द  उच्चारण का महत्व वौइस् ओवर एवं नरेशन में बताया। पारेख ने  रोजाना ज़िन्दगी में इस्तेमाल होता है जैसेकि चौक,फूल, कॉलेज आदि का  उच्चारण  बताया एवं उन्होंने  कुछ ऑन स्पॉट कमर्शियल्स कॉलेज के स्टूडियो में रिकॉर्ड करवाए ,जिनके  बारे में  बाद में छात्रों  से उन्होंने चर्चा की।

कार्यशाला के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में विद्यार्थियों को रेडियो कमर्शियल्स के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग एवं उसके अलग अलग फॉर्मेट के बारे में बताया। डॉ आरिफ नज़ीर अध्यक्ष मास कम्युनिकेशन व् विडियो प्रोडक्शन डिपार्टमेंट ने मुख्या वक्त एवं विद्यार्थियों के कार्यशाला  में भाग लेने के लिया धन्यवाद किया। प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने विभाग को ऐसे रचनात्मक शिक्षण  वातावरण के लिया ऐसे वरिष्ठ  मेहमान को बुलाने की सहारना की।  

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …