गोडसे व भिंडरावाला को क्या मानती है सरकार,जारी करें श्वेत पत्र – वीरेश शांडिल्य

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर – श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा कि नथूराम गोडसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा है पर गोडसे के साथ-साथ जरनैल सिंह भिंडरावाला पर केंद्रीय गृह मंत्रालय श्वेत पत्र जारी कर अपना स्टैंड स्पष्ट करें कि भिंडरावाला केंद्र सरकार की नजरों में क्या है l और साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय स्पष्ट करे कि जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने क्यों मौत के घाट उतारा था और कुछ खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला को शहीद व गुरु बताते हैं। क्या केंद्रीय गृह मंत्रालय उन लोगों से सहमत है। शांडिल्य ने कहा क्या केंद्रीय गृह मत्रालय भी जरनैल सिंह भिंडरावाला को शहीद व संत मानता है यह बात श्वेत पत्र जारी कर अमित शाह पूरे देश को बताये ताकि देश की एकता और अखंडता बरकरार रह सकें l वहीं उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा कि करनाल के डाचर गांव के गुरुद्वारा में भिंडरावाला की फोटो लगे होने के कारण वहां जाना रद्द क्यों किया। शांडिल्य ने कहा कि कई न्यूज़ चैनल व अखबार भिंडरावाला को आतंकवादी बताते है इसलिए उन अखबारों व चैनलों की खबरों पर भी गृह मंत्रालय रुख स्पष्ट करे जैसे संसद में सरकार ने गोडसे को लेकर स्टैंड स्पष्ट किया ।

 श्री हिन्दू तख्त के प्रचारक शांडिल्य ने कहा कि सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अगर नथूराम गोडसे को देशभक्त बताती है तो संसद में बवाल मच जाता है और भिंडरावाला के खिलाफ एक शब्द बोलने पर गृह मंत्रालय अधीन पुलिस मुकदमे तक दर्ज कर देती है l क्या देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतायेंगे कि 6 जून 1984 को भारतीय सेना द्वारा मौत के घाट उतारे आतंकवादियों के क्या-क्या नाम है l उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में गृहमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञ्पान सौंपेंगे और वही गृह व रक्षा मंत्री से श्वेत पत्र जारी करने की मांग कि यदि केंद्र सरकार की नजरों में गोडसे देशभक्त नहीं है तो क्या भिंडरावाला शहीद,संत या गुरु मानती है और क्या जो लोग भिंडरावाला को संत,गुरु व शहीद बताते है क्या वह सौ करोड़ हिन्दुओं व गुरु के सच्चे सिखों की धार्मिक भावनाएं वाली बात नहीं है इसपर केंद्र सरकार व पंजाब के मुख्मंयत्री श्वेत पत्र जारी करें l इस बारे शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी पत्र लिखा l 

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …