कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : पॉइनर पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ चूड़ियां रोड में सालाना पुरस्कार वितरित समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी जी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे। स्कूल के स्टाफ और बच्चों द्वारा मंत्री सोनी का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री सोनी द्वारा शमा रोशन करके कार्यक्रम की शुरवात करवाई। बच्चों द्वारा रंगरंग कार्यक्रम पेश किये गए। इस दौरान मंत्री सोनी ने बोलते हुए कहा की आजके विध्यर्थी कल का भविष्य है उन्होंने कहा की ये बच्चे आने वले समाज की नीव है हमे इनकी और खास ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा गहना है जिस की चमक से मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है। इस दौरान मंत्री सोनी ने स्कूल के अवल रहे बच्चों में ईनाम भी वितरित किये। इस मोके पर स्कूल के डायरेक्टर राशि समरा ने मंत्री सोनी को सम्मानित भी किया। इस मोके पर अर.के.प्रभाकर ,जुगल किशोर समरा ,विवेक समरा ,पलविंदर सिंह ,नरिंदर कुमार अधि उनके साथ थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …