बी.बी.के-डी.ए.वी काॅलेज महात्मा हंसराज की पुण्यतिथि पर विषेष प्रदर्षनी का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :बी.बी.के-डी.ए.वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर के प्रांगण में फाईन आर्टस् विभाग द्वारा महात्मा हंसराज की पुण्यतिथि पर विषेष प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा महात्मा हंसराज की जीवन की झांकियों को अपनी कला के माध्यम से विभिन्न रंगो में चित्रित किया गया।

इसमें कुल 15 छात्राओं ने भाग लिया तथा प्रथम द्वितिय तथा तृतीय स्थान पर क्रमषः सूमन कुमारी (बी एफ ए सातवाँ समै.), वमिका खन्ना (बी एफ ए पाँचवा समै.), बेनजीर खान (बारहवीं) तथा जसरुप कौर (बी एफ ए सातवाँ समै.), लखविंदर कौर (बी एफ ए सातवाँ समै.) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

आरदणीय प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया जी ने छात्राओं की कलाकृतियों की सराहना करते हुए तथा छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें महात्मा हंसराज जैसे महान विभूतियों के जीवन से त्याग, संयम तथा दृढ़ निष्चय जैसे गुणों को ग्रहण कर अपने जीवन में प्रगति की राह पर अग्रसर होना चाहिए। अन्त में छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आर्य युवती सभा के सदस्य प्रो. नीतू बाला, प्रो. सपना, डाॅ. श्वेता मोहन, फाईन आर्ट विभाग की अध्यक्षा डाॅ षिफाली जोहर, डाॅ. गौरी चावला उपस्थित रहें।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …