पीएचडी चैंबर द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया सेमिनार का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बालीवुड में पंजाब सांस्कृति तथा पंजाबियत की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ के निकट फिल्म सिटी की स्थापना करने का फैसला किया है। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। फिल्म सिटी बनने से जहां पंजाबी सिनेमा को मजबूती मिलेगी वहीं बालीवुड से यहां आने वाले निर्माता-निर्देशकों को भी बेहतर लोकेशनें मिल सकेंगी। उक्त विचार पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग पंजाब के अतिरिक्त निदेशक लखमीर सिंह ने पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 14वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाइटैक्स) के दौरान आयोजित सैमिनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पंजाब पर्यटन: अवसर एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित सैमिनार में भाग ले रहे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 215 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस बजट को अगले वर्ष के दौरान बढ़ाकर 227 करोड़ रुपए तक लेकर जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान पंजाब में 27 प्रतिशत घरेलू तथा 30 प्रतिशत विदेशी पर्यटन में इजाफा हुआ है। लखमीर सिंह ने बताया कि पंजाब में मेडिकल तथा धार्मिक टूरिजम के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ के निकट स्थापित किए जा रहे मेडिसिटी में देश-विदेश से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं अमृतसर, विरासत-ए-खालसा जैसे स्थान एशिया में पहले स्थान पर हैं वहीं अब सरकार द्वारा करतारपुर साहिब में बनाए जा रहे एगजीबिशन सेंटर का भी पर्यटकों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर इतिहासकार हरबीर सिंह, विश लाइफ रिसर्च एंड इवैल्यूएशन के सहायक संस्थापक पंक सिंह, संगरूर हैरीटेज प्रीवेंशन सोसायटी के चेयरमैन करणवीर सिंह सीबिया, पंजाब नार्दन इंडिया, इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आप्रेटर अमृतसर के महासचिव पीयूष कपूर समेत टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़े कई प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्र के प्रिंसीपल निदेशक रणजीत मेहता, उपदेशक आर.एस. सचदेवा, पंजाब चैप्टर के चेरयमैन करण गिल्होत्रा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
000

Check Also

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान स्कूली बच्चों द्वारा अपशिष्ट से कला गतिविधियाँ

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024:– स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिला …