डी ए वी कॉलेज में मिशन इको नेक्स्ट दूसरा जागरूकता सेमिनार करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :डी ए वी कॉलेज में  प्रमुख  रिसर्च परियोजना  के अधीन  मिशन इको नेक्स्ट दूसरा  जागरूकता सेमिनार  “क्रिएटिंग अवेर्नेस अमंग स्कूल चिल्ड्रन अबाउट इको वाश टेक्निक्स थ्रू मीडिया एप्रोच ” करवाया   गया। सेमिनार   करवाया   गया। यह   सेमिनार    कॉलेज के   तीन प्रोफेसर  डॉ रुपिंदर कौर (प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर  ),डॉ  आरिफ नज़ीर  (को इन्वेस्टिगेटर),प्रो राजेश मीतू (को प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर ) के अंतर्गत  करवाया  गया।  रिसर्च परियोजना  का शीर्षक क्रिएटिंग अवेयरनेस अमंग स्कूल चिल्ड्रन ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट अमृतसर अबाउट इको वाश तकनीक थ्रू पार्टिसिपेटरी मीडिया एप्रोच है ।  इस प्रोजेक्ट के तहत  अमृतसर के  सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के  200 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्या  मेहमान  जगमोहन सिंह गिल (सामाजिक कार्यकर्ता ) थे ।

प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने आए हुए मेहमान का स्वागत किया एवं उनकी  देख रेख में यह  प्रोग्राम  करवाया   गया  , इंडक्शन प्रोग्राम में  स्कूलो के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट की पुरी जानकारी दी गई की अगले दो सालो में प्रोजेक्ट के अधीन क्या क्या किया जायेगा उसके बारे में  बताया ।

मुख्या मेहमान जगमोहन सिंह गिल (सामाजिक कार्यकर्ता ) ने विधार्थियो को  सम्बोदित  करते हुए जल सरक्षण के बारे में बताया  और कहा  की हमे जल का व्यर्थ  बहाव न करते हुए उसको अच्छे  तरीके से  उपयोग  करना  चाहिए  क्योंकि पानी एक  ऐसा  पदार्थ  हैं जिसके बिना हम  अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और उन्होंने कहा पंजाब  में  पानी की  कमी से लोग जूझ रहे  हैं जो की आगे  चल कर एक बहुत बड़ी परेशानी बन सकती हैं इसलिए हम पानी के इस्तेमाल सोच समझ के करना चाहिए ।

डॉ रुपिंदर कौर , डॉ  आरिफ नज़ीर अथवा प्रोफ राजेश मिट्टू  ने स्कूल के विधार्थियो को प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी और  विद्यार्थियों को  पानी की महत्वता एवं जल सरक्षण की  समस्या से निजाद पाने के तरीके  के बारे में जागरूक किया ।

Check Also

रग्बी लीग अमृतसर में आयोजित होगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 सितम्बर; अमृतसर में युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल …