बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर में विषेष हवन से हुआ एन.एस.एस. कैम्प का शुभारम्भ

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर में 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2019 तक आयोजित एन.एस.एस. कैम्प के शुभआरम्भ पर विषेष हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. राजेष शर्मा (संयोजकः एन एस एस एवं अध्यक्षः स्कूल आॅफ सोषल सांईसिज, गु.न.दे.वि.वि.) मुख्य अतिथि के रूप में और डाॅ. रोबिन तुली (तुली डायग्नोस्टिक्स) सम्माननीय अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। आर्य समाज से विषेष रूप से पधारे अतुल मेहरा, संजीव अहुजा, कर्नल वेद मित्तल एवं श्री मुकेष आनंद जी ने भी पावन यज्ञ में आहुतियाँ डालीं।

हवन के पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने माननीय अतिथियों का अभिनंदन करते हुए एन.एस.एस. कैम्प के आयोजकों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि एन. एस. एस. का माटो ‘नाॅट मी बट यू’ आर्य सामज के पवित्र नियमों से प्रेरित है। जिनमें तीसरे नियम के पश्चात् निस्वार्थ समाज सेवा की बात कही गयी है। उन्होंने बताया कि हवन करना मात्र एक बाहरी क्रिया नहीं है अपितु पूर्णतः वैज्ञानिक क्रिया है और वत्र्तमान समय में यह अत्यंत प्रासंगिक भी है। उन्होंने कहा कि हमारे भीतर भी एक हवन निरंतर चलता रहता है, और यह हवन हमारी आत्मा को शुद्ध कर हमारे चरित्र को ऊँचा उठाता है। इसी अवसर पर प्राचार्या जी ने भारत के दो महान् शहीद – पं. राम प्रसाद बिस्मिल और महात्मा श्रद्धानंद सरस्वती जी की शहादत को स्मरण करते अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने बिस्मिल की दो पंक्तिया पढ़कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दीं। ‘वक्त आने पर बता देंगे तुझे ए आसमां
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में हैं।

अपने सम्बोधन के अंत में उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों को अतिथियों से सांझा किया। मुख्य अतिथि प्रो. डाॅ. राजेष कुमार (एन.एस.एस. को-आर्डिनेटर गुरू नानक देव विष्वविद्यालय) ने अपने सम्बोधन में इस विषेष कैम्प के आयोजन पर सभी को अपनी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार की तरफ से विष्वविद्यालय को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना में प्रतिनिधि बनाया गया है। जिसमें दूसरें राज्यों के साथ मिल जुलकर अनेक गतिविधियाँ सम्पन्न की जाएँगी। उन्होंने प्राचार्या जी से अपील करते हुए कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए उन्हें महाविद्यालय की सहायता की आवष्यकता पडे़गी।

एन.एस.एस. की संयोजक प्रो. सुरभि सेठी ने कैम्प के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दीं। इससे पूर्व सभी अतिथियों को प्राचार्या जी और अध्यक्ष महोदय के द्वारा हरियाली एवं खुषहाली के प्रतीक नन्हें पौधे एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो. प्रियंका चुग, प्रो. साहिल गुप्ता, प्रो. पलविन्दर सिंह, प्रो. नेहा सहगल, प्रो. स्वारिका, प्रो. रविन्दर कौर (प्रोग्राम अफसरः एन.एस.एस.) तथा डाॅ. अनीता नरेन्द्र, प्रो. रेणु वषिष्ठ, डाॅ. गौरी चावला, प्रो. श्वेता मोहन, डाॅ. शैली जग्गी, डाॅ. परमजीत, प्रो. किरण गुप्ता, डाॅ. निधि अग्रवाल विषेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री सुदर्षन कपूर (अध्यक्षःएल.एम.सी.) ने उपस्थिति का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …