Breaking News

सचिव आर.टी.ए.द्वारा वाहन चालकों को 50 हेलमेट निशुल्क वितरित

कल्याण केसरी न्यूज़ जालन्धर: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी जालन्धर डा.नयन जस्सल ने आज जिला प्रशासकी काम्प्लेक्स के बाहर वाहन चालकों को 50 निशुल्क हैलमेट बाँटे गए। डा.जस्सल ने कहा कि ज़्यादातर सड़की दुर्घटनाएँ दो पहिया वाहनों वालों की होती हैं और ज़्यादातर मौतें सिर पर चोट लगने के कारण होती हैं। उन्होने कहा कि बहुत वाहन चालक हैलमेट पहनने की महत्ता को नहीं समझते और कुछ लोग तो सिफऱ् पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए हैलमेट पहनते हैं।

उन्होने कहा कि दो पहिया वाहन मालिकों को वाहन चलाते समय हैलमेट ज़रूर पहनना चाहिए और यातायात के नियमों को सख़ती के साथ पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस के इलावा शराब या कोई अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करके भी वाहन नहीं चलाना चाहिए और अपने वाहन की निरंतर देखभाल रखनी करनी चाहिए। उन्होने कहा कि यातायात के नियमों की पालना करके कई कीमती जानें बचाई जा सकतीं हैं।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …