कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर: जिला जालंधर की रूडसेट संस्था की तरफ से नौजवानो को खुद के रोजगार के योग्य बनाने के लिए अलग-अलग फ्री मुखी सिखलाई कोर्स की लड़ी की तरफ से शुरू किये गए सेल फ़ोन मुरम्मत और सर्विस कोर्स जिसमे 21 नोजवानो को फ्री सिखलाई प्रदान करने का समाप्ति समाहरो करवाया गया। इस मौके पर जालंधर के गांव विकास ऑफिस की तरफ से सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेश बक्शी जी मुख मेहमान बनकर शामिल हुए और नोजवानो को सर्टिफिकेट बांटे तथा उनको पूरी लगन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मोके पर रूडसेट संस्था के डायरेक्टर सुबाष यादव ने बताया की ये संस्था एस. डी. एम. सी ट्रस्ट, सिंडिकेट बैंक और कैनरा बैंक की तरफ से चलायी जा रही है जिसमे 18 से 45 साल तक के नौजवान लड़के और लकड़ियों को मुखी कोर्सो की फ्री सिखलाई प्रदान करके रोजगार प्राप्ति के योग्य बनाया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया की संस्था की तरफ से सिखलाई प्रपात कर रहे नोजवानो को फ्री रहने और खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा की रोजगार हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है और खुद के रोजगार से व्यक्ति आत्म निर्भर बनने के साथ साथ दुसरो को भी रोजगार प्रदान करने के समर्थ बनता है। इस मोके पर सुमित शर्मा सीनियर अकाउंटेंट और फैकल्टी मेंबर बी शामिल हुए।