कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: जन-जागरण मंच द्वारा ” नागरिकता संशोधन कानून” के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जन-जागरण मंच की अध्यक्षा प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुरिंदर जैन (अंतराष्ट्रीय संयुक्त सचिव, विशव हिन्दू परिषदद्) विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस तिरंगा यात्रा में शहर की विभिन्न धार्मिकए समाजिकए व्यापारिक संस्थाओंए शिक्षण संस्थानों व कई अन्य गैर राजनीतिक संस्थाओं सहित आम लोगों ने हजारों की संख्या में भाग लेकर पूरे देश सहित पंजाब में “नागरिकता संशोधन कानून” को लागू करने व इस कानून का विरोध करने वालों को इस कानून को अच्छे से पड़ने की नसीहत दी। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 50 मीटर लम्बे भारत के राष्ट्रिय ध्वज के साथ इस “तिरंगा यात्रा” में भाग लिया और सी.ऐ.ऐ समर्थन में नारे लगा कर जनता को इस कानून का समर्थन करने का संदेश दिया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हुए। यह यात्रा अमृतसर के भंडारी पुल से शुरू होकर हाल बाज़ार, टाउन हाल से होकर कटरा जैमल सिंह, डी.ऐ.वि कॉलेज से होती हुई पिंक प्लाजा पहुँच कर संपन्न हुई।
सुरिंदर जैन ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं व उसके सहयोगी राजनीतिक दलों व इस कानून का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा। जैन ने कहाकि भारत सरकार द्वारा राष्ट्र्हित में बनाये गए ” नागरिकता संशोधन कानून” को लेकर पूरे देश में कुछ देश-विरोधी तत्वों व विपक्षी दलों (कांग्रेस व उसके सहयोगी राजनीतिक दलों) के द्वारा इस कानून का निराधार विरोध कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। समस्त देश में लागू होने वाले इस कानून को कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा इस ” नागरिकता संशोधन कानून” को पंजाब में लागू न करना पंजाब में रहने वाले वाले शरणार्थियों के लिए बहुत घातक सिद्ध होगा। जैन ने कहाकि इस कानून से विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांगला देश के कई हिस्सों में बहुसंख्यक समुदाय (मुस्लिमद्) द्वारा उत्पीडित अल्प-संख्यको (हिंदुओं, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाइयों) को धार्मिक, मानसिक, शारीरिक व अन्य उत्पीड़नों के चलते अपना सब-कुछ छोड़ कर अपने परिवारों सहित भारत में आ कर बसे लोगों को नागरिकता हासिल हो सकेगी। नागरिकता कानून में इस खास संशोधन को देश के अवैध प्रवासियों की परिभाषा बदलने के सरकार के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट धार्मिक आधार पर नागरिकता देने को लेकर इसका विरोध कर रहे हैंए जबकि यह सरासर गलत है । हम इन सब को एक बात कहना चाहते हैं कि कृप्या यह सभी लोग पहले नागरिकता कनून से जुड़े सभी दस्तावेज अच्छी तरह पड़ लें। सुरिंदर जैन ने कहके नागरिकता कानून का विरोध करने वालों की अब खैर नहीं है, क्यूंकि अब देश की जनता जाग चुकी है और सडकों पर उतरने को तैयार है और यह तिरंगा यात्रा इस बात का सबूत है।
प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने कहाकि नागरिकता कानून के विरोध में विपक्षी राजनीतिक दल व कुछ शरारती तत्व अपना राजनीतिक व हिंसक मंतव सिद्ध करने के लिए इस ” नागरिकता संशोधन कानून” को देश में लागू नहीं होने देना चाहते। ऐसी ताकतें अपने वोट बैंक की राजनीति को साधने के लिए देश में धर्म और जाति के नाम पर जनता को भड़का कर देश में दंगे करवाने पर तुली हुई हैं और कुछ जगहों पर ऐसा हो भी चुका है। वहीं पंजाब में भी इस मसले के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं । प्रोण् चावला ने कहाकि हमें डर है कि पंजाब का माहौल फिर से ख़राब न हो जाए। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि वो नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में बसे शरणार्थियों के हितों को ध्यान में रख कर तुरन्त पंजाब में लागू करें। प्रो चावला ने कहाकि आज सारा विशव प्रधानमन्त्री मोदी को एक आदर्श प्रधानमन्त्री व नेता के रूप में देख रहा है जो कि आज तक पहले कभी नहीं हुआ। कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाने, पाकिस्तान को मुँह-तोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइ, एयर स्ट्राइक व अभिनन्दन की 24 घंटे में घर वापसी करवा कर विश्व पटल पर पाकिस्तान की इज्जत नीलाम करने का श्रेय भी प्रधानमन्त्री मोदी व ग्रह मंत्री अमित शाह को जाता है। ऐसा करने की हिम्मत आज तक किसी भी कांग्रेसी प्रधानमन्त्री या नेता ने नहीं की। अब नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ है और इसके बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की बारी है।
इस अवसर पर जन.जागरण मंच के सह.संयोजक जगमोहन सिंह गिल, डॉ रजनीश अरोड़ा, श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश शर्मा, अरुण खन्नाए अश्निल जी महाराज, आरती देवा, ज्योति जी महाराज, मनोज जी, ऐबी वी पी से आदित्य टक्याल, राज कर्ण सिंह, प्रतीक कुमार, नव-भारत एकता मंच से संतोख सिंह गुमटाला, भारतीय मजदूर संघ से अमरीक सिंह, अमरजीत कालिया, संतोष गुप्ता, बजरंग दल के हरदीप दुग्गल, जगदीश गिल, सिख विरसा सभाल कमेटी, बाबा जीवन सिंह दल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे।