
पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नो 71 का दौरा किया ! इस दौरान उन्होंने गांव फताहपुर में चल रहे विकास के कामो का निरीक्षण भी किया। पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की इस इलाके में 90 प्रतिशत विकास के काम कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों पर मुकमल करवा दिए गए है जिसमें अमृत प्रोजेक्ट के अधीन पीने वाले पानी की पाईपो का काम हो गांव का सरकारी स्कूल अपग्रेड हो चूका है लाइटो का काम भी लगभग पूरा हो चूका है सरकारी हॉस्पिटल में लोगो को पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई है जरूरतमंद परिवारों की पेंशने लग चुकी है और जिनकी रह गयी है उनके लिए जल्द ही यहीं पर कैंप लगाकर वो भी लगवा दी जाएँगी। उन्होंने कहा की मंत्री सोनी के स्पष्ट निर्देश है की फताहपुर गांव को शहर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँ और वो खुद इस इलाके में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे है और समय समय पर इलाके का दौरा करके विकास कार्यों को देख रहे है और उनकी गुणवत्ता की जाँच भी कर रहे है। इलाके के लोगो द्वारा कैबिनेट मंत्री सोनी का धन्यवाद करते हुए पार्षद विकास सोनी को सम्मानित भी किया गया। इस मोके पर करतार सिंह फौजी ,लखविंदर सिंह ,रोबिन समरा ,बिटू बाजवा ,गौरव भल्ला ,शोभित बब्बर ,अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र