सरपंच ने करोना वायरस की सुरक्षा को लेकर की पहलकदमी

डब्लुएचओ ने करोना वायरस के प्रकोप के चलते विश्व में महामारी घोषित कर दी है। देश में करोना केसों में बढ़ती गिनती चिंता का विषय बनता जा रहा है । वही ज्य जिला होशियारपुर के  ब्लाक गांव ऊंची बस्सी के युवा सरपंच ने करोना वायरस की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया है । जिससे अन्य गांवों व सरकार को भी सीख लेने की जरूरत है। सब डिवीजन दसूहा के गाँव ऊंची बस्सी के सरपंच संदीप उत्तम ने गाव के प्रवेश द्वारा गांव में प्रवेश करने वाले तथा गांव से बाहर जाने पर प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाइजर से हाथ साफ करके आना जाना सुनिश्चित किया है तथा करोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है। गांव में दुकानदारों व लोगों को सेनेटाइजर व मास्क प्रयोग करने की अपील गई ।  मुफ्त में मास्क दिए गए। युवा सरपंच संदीप उत्तम का कहना है कि पंचायत सदस्यों के साथ साथ गांव के युवा भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं  । सरपंच संदीप उत्तम ने कहा अगर सभी गांव , शहरों के लोग, प्रतिनिधि जागरूकता के साथ सुरक्षा को अपनाए तो करोना क्या करोना से देश को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों, कस्बों, शहरों , दुकानों, बैंकों,रेलवे, बस स्टैंडों, तथा जहां भी लोग इक्क्ठा होते हैं वहां हर जगह पर सेनेटाइजर व सुरक्षा व जागरूकता के प्रबंधों में देरी नही करनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि अक्सर कोई मर्ज बड़ा होने तथा कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही बड़े स्तर पर सरकार व संस्थाएं आगे आती हैं। हमें अन्य देशों में करोना के कोहराम से तथा अपने देश में करोना के बढ़ रहे केसों से सावधान हो जाना चाहिए। गांव में आने वाले लोगों ने इसे अच्छा कदम बताया व इस कार्य की भरपूर प्रशंशा की। इस अवसर पर सरपंच संदीप उत्तम, तरसेम लाल,जतिंदर मेनरा हैप्पी, सूबेदार कुलदीप सिंह, मेम्बर सुखदेव सिंह,नंबरदार रामपाल, कमलजीत सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप सिंह, मनवीर सिंह, अमरजीत सिंह मेम्बर, पुनीत, सुपन, नमन , रोहित, आकाश, शान, अर्श, अनंत, दिब्बू, जस्सी, जिंदा, गोरा , रोबिन अत्यादि उपस्थित थे।

Check Also

2 सप्ताह के लिए डेयरी फार्मिंग सिख्लाई कोर्स 11 नवंबर से शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 9 नवंबर 2024: जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवा लड़के/लड़कियां, …