कांग्रेस में बिकते हैं राजनीतिक पद, लगती है बोली, कह रहे हैं कांग्रेसी नेता

जिला भाजयुमों अध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने कांग्रेस के पंजाब स्तरीय नेता द्वारा पंजाब कांगेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राजनीतिक पद बेचे जाने के वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहाकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी कांग्रेसी नेता द्वारा कैप्टन सरकार पर ऐसे गंभीर आरोप लगाये हैं । तम अरोड़ा ने कहाकि कांग्रेसी नेता यहाँ तक भी कह चुके हैं कि कांग्रेस में पैसे के लिए कोई भी राजनीतिक पद बनाया जा सकता है और उसके लिए करोड़ों रूपये की बोली लगे जाती है, या फिर अपने किसी चाहते को खुश किया जाता है। गौतम ने कहाकि कांग्रेस में हमेशा से परिवारवाद व भाई-भतीजावाद की राजनीति ही चलती आई है और इसके कई जीते-जागते उद्धाहरण भी सबके सामने हैं । गौतम ने कहाकि इससे पहले भी जिन लोगों ने कैप्टन के इन कारनामों के खिलाफ आवाज उठाई, उनकी आवाज जबरन हमेशा के लिए दबा दी गई और वो नेता हमेशा के लिए गुमनाम हो गए ।

      गौतम अरोड़ा ने कहाकि इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब बड़े  कांग्रेसी नेता खुल कर सोशल मीडिया व टी.वी. चैनलों पर आरोप लगा कर खुल कर अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं । गौतम ने कहाकि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में पहले ही लिप्त है और इसके कई नेताओं पर इसके आरोप लग भी चुके अं और साबित भी हो चुके हैं । कांग्रेस सरकार दस साल बाद जनता से झूठे वादे कर सत्ता में लोटी है और अब यह सभी कांग्रेसी नेता जनता की परवाह न करके सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं I गौतम ने कहाकि अब कांग्रेस के यह बड़े नेता अपनी सरकार के खिलाफ बोल कर अपनी आवाज हाई-कमान तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं ।

Check Also

रग्बी लीग अमृतसर में आयोजित होगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 सितम्बर; अमृतसर में युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल …