संघ कार्यालय में विश्व से “कोरोना मुक्ति” के लिए किया गया सुन्दरकांड का पाठ

विश्व में कोरोना का आतंक कहर डा रहा है, वही भारत भी इससे अछूता नहीं हैं। भारत सरकार की सुजबुझ व दिन – रात अपनी सच्ची देशभक्ति कि उदहारण प्रस्तुत करते हुए स्वस्थ कर्मियों कि सेवा के चलते काफी हद तक भारत इस कोरोना कि चपटे से सुरक्षित हैं। लेकिन अब समय आ गया हैं कि देश के 135 देशवासियो को भारत कि एकता कि मिसाल कायम करते हुए युद्ध स्तर पर खुद इस जानलेवा कोरोना को हारने के लिए लड़ाई लड़नी होंगी। उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख श्री रामेष्वर जी  ने कहे। दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए आरएसएस कार्यालय  रानी का बाग में रहने बाले सभी संघ के अधिकारियो ने माधव स्मारक समिति के तत्वधान में आरएसएस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ कर के विश्व मे आई इस कोरोना नाम की महामारी से विश्व को बचाने हेतु प्रार्थना की गई। विशेष रूप में उपस्थित रामेश्वर जी ने कहाँकि जब जब समाज मे संकट आया है हमेशा हुनमान जी ने इस संकट की घड़ी से समाज को बचाने का कार्य किया है इसी मान्यता को ले कर आज संघ कार्यालय में हनुमान जी को समर्पित सुंदर कांड पाठ करबाया गया। रामेश्वर जी ने देश के नागरिकों कि सेवा में अपनी जान कि परवाह किये बिना कार्यरत डॉक्टरो,  स्वस्थ प्रशासनिक अधिकारियो, नर्सो, सफाई कर्मचारीयों, मीडिया कर्मियों देशहित में सेवाएं देने वालों का आभार जताया। 

विभाग प्रचारक अक्षय कुमार जी ने देश के नागरिकों से अपील करते हुए कहाँकि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी देशभक्ति कि मिसाल को कायम करते हुए सरकार द्वारा कोरोना वायरस को हारने के लिए तय किये गए नियमों कि पालना करते हुए खुद को और अपनों कि सुरक्षा करनी चाहिए। अक्षय ने समाज को इस गंभीर समस्या को देश से हटाने के लिए जागरूक होने कि अपील कि।    इस पाठ में क्षेत्र संगठन मंत्री सीमा जागरण मंच मनोज कुमार जी माधव स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री कीर्ति शर्मा जी दीपक प्रकाश जी विजयानंद जी प्रदीप जी व अन्य कार्यकर्ता जो आरएसएस ऑफिस में रहते है बे सब इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …