जालंधर का 550 बैडों की सामर्थ्य वाला शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल को कोरोना वायरस के शकी मरीजों के लिए आरक्षित रख गया है और इस समय पर दाखिल मरीजों को ई.एस.आई.असपताल की ईमारत मे तबदील किया जायेगा। इस सम्बंधित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शकी मरीजो के लिए आइसोलेशन वार्ड बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि सिविल अस्पताल की ईमारत आइसोलेशन सैंटर के लिए जिला प्रशासन के लिए बहुत सहायाक सिद्ध होगी क्यूंकि यहाँ आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने के लिए बहुत बुन्यादी ढांचा पहले से ही मौजूद है। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ डॉक्टर और पैरा मैडीकल अमला पहले ही अपनी ड्यूटी को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से निभा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला और मैडीकल सुप्रिडेंट डा.मनदीप कौर को कहा कि सिविल अस्पताल से मरीजो की सुविधाजनक तबदीली को विश्वसनीय बनाया जाये। शर्मा ने यह भी कहा कि किसी भी असुखद स्थिति से निपटने के लिए समुच्चय व्यवस्था को प्रयोग योग्य बनाने को विश्वसनीय बनाने के अतिरिक्त लोगो को कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए व्यापक रणनीति को विश्वसनीय बनाया जाये। शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लोगो को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए बडे स्तर पर जागरूकता अ5िायान चलाया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि लोगो ́ के सक्रिय सहयोग से और सावधानियॉ इस्तेमाल करके कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग को जीता जा सकता है।