अश्वनी शर्मा ने की घायलों की शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने काबुल गुरुद्वारे पर आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण करवाई करार दिया। शर्मा ने कहाकि अफगानिस्तान की सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय के हितो की रक्षा करना सर्वपरि धर्म होना चाहिए। शर्मा ने इस आतमघती हमले में मरे गए सिख समुदाय व अन्य लोगो के परिजनों से संवेदना प्रकट करते हुए घायलों की शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की। अश्वनी शर्मा ने कहाकि “ये हत्याएं अत्याचारों की एक गंभीर याद दिलाती हैं, जो कुछ देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी हैं और इसके साथ ही उनके जीवन और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए।”         

अश्वनी शर्मा ने कहाँकि हमारे पडोसी देशो पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश मे अल्पसंख्यक ( हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई) पर बहुसंख्यक ( मुस्लिम ) द्वारा धार्मिक,  मानसिक व शरीरिक उत्पीड़न बहुत ज्यादा किया जा रहा हैं। यहाँ तक कि इनकी बहु बेटियों को जबरन उठा कर उनका शरीरिक शोषण कर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा हैं। यह सब वहाँ के कटरपंथियो के इशारे पर हो रहा हैं, और वहाँ कि पुलिस व प्रशासन इनके खिलाफ कोई भी करवाई करने कि बजाये पीड़ित परिवार को परेशान करते हैं। अश्वनी शर्मा ने कहाँकि अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक पूजा के स्थानों पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले अपराधियों और उनके समर्थकों की शैतानी मानसिकता को दर्शाते हैं। शर्मा ने केंद्र सरकार से अफ़ग़ानिस्तान सरकार से बात करके हिंदू और सिख समुदायों के प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने की भी पेशकश करते हुए मांग की की अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित बनाये। 

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …