डिप्टी कमिश्नर की तरफ से लोगों को सावधानी अपनाने की अपील

कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्म करने और जिला वासियों को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन की तरह से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई शुरू करवाई जा चुकी है। अखबार से लेकर नित प्रतिदिन में आने वाली सारी वस्तुएं दवाई आदि बाजार में मौजूद है ताकि लोग बिना किसी जरूरत से दुकानों और खरीदारी करके भंडार इकट्ठा ना करें और ना ही दुकानों में भीड़ लगाएं। काफी सामान लोगों को घर में ही मिल रहा है ताकि लोग बाहर ना निकले क्योंकि इस बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है वह है इस वायरस को की चेन को तोड़ना यह तब ही संभव हो सकता है जब लोग अपने घर में रहेंगे। इस को दर्शाते हुए डिप्टी कमिश्नर सरदार शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि लोगों का सहयोग ही वायरस से लड़ने के लिए हमारी ताकत है। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि बाहर वाले देशों के आंकड़े मुताबिक चौथे और पांचवे हफ्ते में कोरोना पीड़ित के केस में तरक्की हुई है। भारत में इस समय कोरोनावायरस का तीसरा हफ्ता चल रहा है इसलिए जिला वासियों को पुरजोर अपील है कि वह इससे बचने के लिए और भी सावधानियों को अपनाएं घरों से बाहर ना निकले क्योंकि जरूरत का सामान आप सभी के घर तक ही पहुंचाया जा रहा है।

सरदार ढिल्लों ने कहा कि जिला वासियों को नेतृत्व में आने वाली वस्तुएं जैसे राशन दूध दवाइयां गैस पशुओं के लिए चारा घर घर में जाके दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति बाहर के देशों से आए हैं उनको 14 दिन तक आइसोलेट में रखकर आराम करने की सलाह दी गई है जिनमें से कई व्यक्तियों का 14 दिन का समय समाप्त हो चुका है और वह बिल्कुल तंदुरुस्त है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इमरजेंसी केस की स्थिति में लोग लोगों के कर्फ्यू पास भी जारी किए जा रहे हैं ताकि किसी को कोई भी तरह की समस्या ना आए केवल घर में ही रहे करोना को हराने के लिए आप अपने अपने घरों में ही रहे ताकि आप सभी तंदुरुस्त रह सके।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …