पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चावला द्वारा 100 जरूरतमंद परिवारों को किया गया राशन वितरित

कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश सहित अमृतसर में हुए लॉक-डाउन के चलते गरीब व् जरूरतमंद लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ गया है । ऐसे में राजनीतिक लोग,  समाजसेवी संस्थाएं व् जनता एक दुसरे की मदद कर इस मुश्किल की घडी में जरुरतमंदों का सहारा बन रहे हैं । इसी के चलते पूर्व स्वस्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला व् उनके सुपुत्र जिला भाजपा महामंत्री डॉ. राम चावला ने 100 के करीब जरूरतमंद परिवारों को अपने निवास स्थान पर राशन वितरित किया । इस असवर पर प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी व् जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए । डॉ. बलदेव राज चावला ने इस अवसर पर कहाकि आज कोरोना वायरस की महामारी से पूरा विश्व बुरी तरह पीड़ित है और इस वायरस से अभी तक पूरे विश्व में 75000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और साढ़े तेरह लाख  से ज्यादा लोग इसके संक्रमण से मौत की और बढ़ रहे, जिनका इलाज चल रहा है ।

ऐसे में 130 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत देश में इस बीमारी की चपेट में आये संक्रमित लोगों की संख्या 4500 से ज्यादा है, लेकिन मृत्यु का आंकड़ा करीब 125 है और यह सब देश के प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी की दूरंदेशी सोच और अहम व् सटीक फैसले लेने की क्षमता के चलते संभव हो सका है । डॉ बलदेव राज चावला ने कहाकि प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी के आह्वान पर आज इस महामारी से लड़ने के लिए देश का हर नागरिक अपने-अपने स्तर पर एक-दुसरे की मदद कर रहा है । इसी कड़ी में पूर्व स्वस्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला व् उनके सुपुत्र जिला भाजपा महामंत्री डॉ. राम चावला ने 100 के करीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है । डॉ. चावला ने कहाकि हमारे शास्त्र भी नर सेवा व् जरूरतमंद की मदद को नारायण सेवा का दर्जा देते हैं I डॉ. चावला ने इस महामारी के चलते हम सभी को अपने सामर्थ्य के मुताबिक जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए । सुरेश महाजन ने इस अवसर पर कहाकि सभी को आह्वान करते हुए कहाकि प्रधानमन्त्री केयर्स कोष में अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार  योगदान देने व् इस आपदा की घडी में अपने-अपने इलाके में गरीब व् जरुरतमंदों के लिए भोजन व राशन की मदद करने का आह्वान किया । इस अवसर पर दविंदर मोहन शर्मा, भजन लाल मेहरा, सचिन कुमार, चुनी लाल, विक्की कपूर, राज कुमार भोपाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …