सुरेश महाजन व् राजेश हनी ने वार्ड न. 26 व् 28 को करवाया सैनेटाइजेड

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन व् पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी द्वारा प्रदेश में फैली कोरोना महामारी के चलते जिला अमृतसर के पूर्वी विधानसभा हलके में पड़ने वाली वार्ड नम्बर 26 व् 28 को सैनेटाइज करवाया गया । सुरेश महाजन ने इस अवसर पर कहाकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते अमृतसर में भी इसके संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और इससे अभी तक जिले में तीन मौतें हो चुकी हैं । लोगों में इसका डर इतना है कि लोग जहाँ किसी से मिलने से कतराते हैं, वहीँ बीते दिनीं शहर में कोरोना से हुई मौतों के बाद उनके परिवार वालों ने मृतक का शव लेने से भी इनकार कर दिया । सुरेश महाजन ने कहाकि ऐसे हालत आगे और न बने इसके चलते हमारे द्वारा पूर्वी विधानसभा में पड़ने वाली हर वार्ड को सैनेटाइजिंग किये जाने का कार्य आरम्भ किया गया है । इसी कड़ी में वार्ड नम्बर 26 व् 28 में पड़ने वाले इलाका शिवाला कॉलोनी, पवन नगर, सहित कई और इलाके को सैनेटाइज करवाया गया है । राजेश हनी ने इस अवसर पर कहाकि विश्व-व्यापी कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने पी.एम्. केयर्स फंड के नाम से खाता खोला है, जिसमें हर कोई अपनी-अपनी सामर्थ्य के मुताबिक राहत राशि जमा करवा रहा है । हनी ने कहाकि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान व् प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देश पर सभी भाजपा कार्यकर्ता  अपनी जेब से कम से कम 100 रूपये का योगदान पी.एम्. केयर्स फंड में अवश्य दे । हनी ने कहाकि इस आपदा की घडी में आम जनता को भी पी.एम्. केयर्स फंड में अपना यथा-शक्ति दान अवश्य दे, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई को लड़ने में सभी का सहयोग मिल सके।

इस अवसर पर राकेश महाजन, वरिंदर सिंह स्वीटी, अक्षय शर्मा, विक्की कौंडल, अजय शर्मा, गुरप्रीत सिंह गोपी, सतबीर सिंह मनी, नवीन लूथरा, कमल अरोड़ा, नवीन शरीफपुरा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

टीकाकरण के छोटे-मोटे साइड इफेक्ट से घबराने की जरूरत नहीं : सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर, 2024–-स्वास्थ्य विभाग अमृतसर ने सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर …