पंजाब सरकार प्राइवेट स्कूलों द्वारा तीन महीने की फीस माफ़ किये जाने को करे सुनिश्चित

भाजयुमो जिला अमृतसर के अध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने पंजाब सरकार से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते अभिवावको से जबरन फीस वसूली पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला के द्वारा 16 प्राइवेट स्कूलों को दिए गए नोटिस जैसे कड़े कदम उठाने की सराहना करते हुए कहाकि इस वक़्त पूरा देश कोरोना नाम की भयंकर वैश्विक बीमारी से झूझ रहा है और यह स्कूल प्रबन्धक पैसे के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करते । गौतम ने कहाकि भारत में ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवार हैं और इस लॉक-डाउन की मार मध्यम-वर्गीय परिवार ही झेल रहे हैं I प्राइवेट स्कूलों में ज्यादातर माध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण करते हैं I प्रदेश के मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार को प्राइवेट स्कूलों को तीन महीने की फीस माफ़ करने को सुनिश्चित करना चाहिए I देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़ देशवासियो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुऐ सराहनीय कदम उठा रहे है और पूरा विश्व भी भारत की कोरोना युद्ध में लड़ने की तकनीक की प्रशंसा कर रहा है । भारत में पिछले 15 दिनों से चल रहे लोकडाउन से देश के आम नागरिकों  की आर्थिक स्तिथि पर बहुत गहरा असर हुआ है ।

गौतम ने कहाकि भारत की सरकार देश के नागरिकों को कोई दिक्कत ना आये, उसके लिए बैंको के लोन के व्याज दरों में कटौती, गरीबो को मुफ्त राशन, मुफ्त गैस सिलेंडर, श्रमिकों के पी.एफ. फंड में हिस्सेदारी, गरीबो के खातों में पैसे, भोजन और कई प्रकार की आर्थिक मदद  करके जनता का बोझ कम कर रही है । गौतम में कहाकि प्राइवेट स्कूल वाले इस बीमारी से उत्पन्न हुई आर्थिक तंगी की परवाह ना करते अभिवावको को बच्चों की फीस देने के लिए मजबूर करने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं I प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों को ऑनलाइन पढाई  का रास्ता दिखा कर लॉक-डाउन के दिनों की फीस वसूलने का रास्ता निकाल लिया है I गौतम ने कहाकि इससे आम नागरिकों की चिंता बढ़ गयी है । गौतम ने कहाकि प्रदेश के मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार को प्राइवेट स्कूलों द्वारा तीन महीने की फीस माफ़ किये जाने को सुनिश्चित करना चाहिए I गौतम ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुऐ कहा है की सरकार जबर्दस्ती फीस वसूली के लिए बाध्य करने वाले स्कूलों के खलाफ कड़ी करवाई करते हुए उनकी मान्यता रद्द करे तांकि  पहले ही कोरोना की मार झेल रही जनता पर लोकडाउन की पालना करते हुऐ बच्चों की फीस का अतिरिक्त बोज ना पड़ सके । 

Check Also

2 सप्ताह के लिए डेयरी फार्मिंग सिख्लाई कोर्स 11 नवंबर से शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 9 नवंबर 2024: जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवा लड़के/लड़कियां, …