पहले अपनी सेहत का ध्यान रखे तब ही कसी की सेहत का ध्यान रखा जा सकता है

विक्रमजीत दुग्गल आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान अमृतसर देहाती जी की ओर से थाना राजा सांसी में पहुंचकर जहां उन्हें उनकी ओर थाना राजासांसी की पुलिस फोर्स को 1-1 मीटर की दूरी से फाइन किया गया और उनका हौसला बढ़ाया । उनकी ओर से पुलिस के माध्यम से अमृतसर देहाती की आम जनता को यह संदेश दिया गया कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो सरकार और पुलिस प्रशासन का सहयोग दें रहे हैं उसके लिए बहुत धन्यवाद । इसके साथ ही उनकी ओर से यह भी संदेश दिया गया कि आगे भी लोग किसी भी सूरत में इस बीमारी को अनदेखा या हल्के में नहीं लेंगे और कोई भी लापरवाही नहीं करेंगे जिसके कारण इस इसका खामियाजा भुगतना पढ़ें। इसलिए अपने आप को सुरक्षित रखें और अपने घरों में ही रहे जिसके साथ ही  हम बाकी सब को भी सुरक्षित रख सके। इसके बाद वह थाना लोपोके में पहुंच कर वहां के आस पास गांव मैं जाकर वहां के गांव का जायजा लिया गया और इस बात की पुष्टि की गई कि लोगों की तरफ से अपने गांव के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट सील किए गए हैं या नहीं। उनकी तरफ से गांव कोहल्ली  लोपोके में एंट्री पॉइंट पर जाकर गांव में आने जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई और जो लोग बिना किसी वजह से अपने घरों से बाहर घूम रहे थे उन  पर कानूनी कार्रवाई की गई ।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …