Breaking News

जनता करे “PM Cares Fund” में सहयोग : सुरेश महाजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर:  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन ने अमृतसर की जनता से देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ छेड़ी गई जंग में आपने-आपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि देने का आह्वान किया है।

      सुरेशज महाजन ने कहाकि कोरोना वायरस ने आज पूरे विश्व सहित भारत को भी अपनी चपेट में लिया हुआ है। महाजन ने कहाकि इसके चलते पूरे देश में पिछले 20 दिनों से लॉक-डाउन व् कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना को हराने के लिए देश की जनता से मदद मांगी है।

      सुरेश महाजन ने कहाकि देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से भी कोरोना को हराने के लिए आपने-पाने सामर्थ्य के मुताबिक सहयोग का आह्वान किया है। महाजन ने कहाकि जब हमारे प्रधान सेवक अपनी जनता से मदद मांगे तो जनता को समझ जाना चाहिए कि विपदा कितनी बड़ी है और जनता को प्रधान सेवक की मदद जरुर करनी चाहिए। महाजन ने कहाकि कोरोना के खिलाफ शुरू हुई यह जंग काफी लम्बी चलने वाली है और इसमें हम सब का कतर्व्य और की भागीदारी भी उतनी बड जाती है।

      सुरेश महाजन ने सभी से आह्वान किया कि वो भारतीय स्टेट बैंक, न्यू दिल्ली में ब्रांच में खोले गए PM Cares नाम के अकाउंट में अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार कम से कम 100 रूपये जरुर जमा करवाएं और इसके लिए आप सब ऑन-लाइन प्लेटफार्म जैसे Google Pay, PayTM, Payu, Amazon Pay, UPI Amazon Pay तथा सभी Online Banking Apps जैसी सभी सुविधाओं का घर बैठे इस्तेमाल कर पैसे भेज सकतें हैं। PM Cares Fund की सारी अकाउंट डिटेल नीचे दी गई है।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …