कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर : जालंधर के एक निजजी कालेज के विधारथियों द्वारा तैयार की गई शॉर्ट मूवी “तेरा दितता खावना” दादा साहिब फाल्के अवार्ड मे दो दिन पहिले नोमिनेट हुयी है। यह मूवी 12 के करीब छात्रों की टीम ने मिल कर बनाई थी और इस मूवी को अमृतपाल सिंह एरी व सुप्रीत कौर के निर्देशन मे बनी दी थी और ग्रेसदीप कौर व हरसिमरन कौर इसके निर्माता थे। इस फिल्म मे गगनदीप ने मुख्य चरितर का रोल्ल अदा किया व राजप्रीत सिंह जोहल ने इसकी विडियो एडिटिंग की थी। यह फिल्म जालंधर के एपीजे कालेज द्वारा दादा साहिब फाल्के अवार्ड की स्टूडेंट कटागिरी मे 20 मार्च को भेजी गई थी और 30 अप्रैल को अवार्ड मिलना था लेकिन कोरोना की चलते अवार्ड की तिथि शायद आगे की जा सकती है। मूवी बनाने वाले छात्रों का कहना है की हालांकि उनकी फिल्म को अभी सिर्फ नोमिनेट किया गया है लेकिन दादा साहिब फाल्के अवार्ड मे नोमिनेट होना ही हमारी लिए एक उपलब्धि है।
Check Also
2 सप्ताह के लिए डेयरी फार्मिंग सिख्लाई कोर्स 11 नवंबर से शुरू
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 9 नवंबर 2024: जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवा लड़के/लड़कियां, …