“राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति” ने पी.एम्. केयर्स फंड में दिए 51,000 रूपये

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कोरोना वायरस की महामारी के चलते सारे विश्व की तरह पंजाब में भी इस महामारी के कारण लॉक-डाउन है और इसके चलते मध्यम-वर्गीय परिवारों व् गरीब जनता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जहाँ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए प्रत्येक राज्य सरकार के हजारों करोड़ रूपये के आर्थिक राहत पैकेज दिए हैं वहीँ कई समाजसेवी संस्थाएं व् आम लोग भी एक-दुसरे की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में “राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति (रजि)” कादियां (जिला गुरदासपुर) के अध्यक्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला के निर्देश पर समिति के वाइस प्रधान बाल किशन मित्तल, आशीष प्रभाकर ने होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर के जरिये प्रधानमन्त्री केयर्स फंड में 51,000 रूपये की राशि का सहयोग दिया। डॉ. बलदेव राज चावला ने कहाकि आज जहाँ संपूर्ण विश्व कोरोना की महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है, तब भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की दूरदर्शी सोच और सटीक फैसले की बदौलत 135 करोड़ की जनसख्या वाले भारत में यह महामारी बहुत हद तक कंट्रोल में है और जल्द ही हम सब इससे छुटकारा पा लेंगे।

उन्होंने कहाकि आज भारत प्रधानमन्त्री मोदी के नेत्रित्व में विश्व पटल पर आगे आ सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका सहित कई अन्य देशों की सहयता के लिए हाथ बढाने में कामयाब हुआ है। डॉ. चावला ने कहाकि “नर सेवा-नारायण सेवा” है और इस विपदा की घडी में हम सब को जरुरतमंदों की सामर्थ्य के अनुसार मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी भूखा न रहे।  डॉ. चावला ने कहाकि इस लॉक-डाउन से आम जनता को दरपेश आ रही कठिनाईयों को हल करने के लिए समिति के कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं और लंगर व् राशन की सेवा निभा रहे हैं तथा यह सेवा लॉक-डाउन तक निरंतर जारी रहेगी।  डॉ बलदेव राज चावला ने कहाकि अगर कोई समिति के राहत कार्यों में अपना सहयोग देना अथवा सेवा करना चाहता हो तो समिति के सदस्यों से संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकता है, ताकि गरीब व् जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …