कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर : जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू के दौरान लोगों के घरों तक जरूरी समान उपलब्ध करवाने की कडी के तौर पर आज जिला प्रशासन की तरफ से 100686 लीटर दूध और 6666 क्विंटल फल और सब्जियां लोगों के घरों तक उपलब्ध करवाई गई। डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा की देख रेख में मिल्क फेड, मंडी बोर्ड और खुराक और सिविल सप्लाई विभाग की अलग अलग विभागों की टीमों ने शहर के हर क्षेत्रों में जरूरी समानों की सप्लाई को विश्वसनीय बनाया जा रहा है। जनरल मैनेजर मिल्कफैड श्री रुपिन्दर सिंह सेखों के नेतृत्व में वेरका की टीमों द्वारा जिले के अधिक से अधिक घरों में दूध की सप्लाई को विश्वसनीय बनाया जा रहा है। प्राप्त विवरनों के अनुसार वेरका अधिकारत डीलरों की तरफ से 100686 लीटर दूध, 817 किलो पनीर, 10786 किलो दही, 10884 लीटर लस्सी और 373 किलो खीर उपलब्ध करवाई गई।
इस तरह जिला मंडी अधिकारी जालंधर दविन्दर सिंह के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 6666 क्विंटल फल और सब्जियां लोगों के घरों तक पहुँचाने को विश्वसनीय बनाईं गई जिससे लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल पेश ना आए। इसी तरह जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर नरिन्दर सिंह ने भी अलग -अलग टीमों के द्वारा किराना और अन्य जरूरी सामान लोगों के घरों तक उपलब्ध करवाई गई।
डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों को जरूरी सामान की प्राप्ति के लिए कोई मुश्किल पेश न आये इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है