पंजाब पुलिस, जी.ओ.जी, एन.सी.सी.कैडिट और युवक सेवाओं के वालंटियर होंगे मंडियों में तैनात

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर : जिले की सभी 156 मंडियों में गेहूँ की सुचारू और निर्विघ्न  खरीद  को विश्वसनीय बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बहु –स्तरीय सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गए हैं। इस से सम्भंधित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी.श्री नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मंडियों में अमन कानून की व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जरुरी पुलिस बल्लों को मंडियों में तैनात किया जायेगा। उन्होने बताया कि पुलिस कर्मचारियों की तरफ से मंडियों में वाहनों की यातायात को सुचारू बनाया जायेगा जिससे मंडियों में किसी तरह की भगदड ना मचे और भीड एकत्रित ना हो सके। उन्होने कहा कि इस के अतिरि1त मंडियों के दाखिला  गेट पर भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा जिससे यह विश्वसनीय बनाया जा रहे कि योग्य स्लिप से ही किसान मंडियों में दाखिल हो सकें।

  डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के इलावा गार्डियंस आफ गवर्नेंस को भी मंडियों में गेहूँ की सुचारू  खरीद पर नजर  रखने के लिए मंडियों में तैनात किये जाएंगे। उन्होने कहा कि गेहूँ की  खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने में सहयोग करने के इलावा गार्डियंस आफ गवर्नेंस  खरीद  प्रक्रिया में अगर कोई कमी होगी तो जिला प्रशासन के ध्यान में लायेंगे। उन्होने कहा कि समय की जरूरत है कि मंडियों में गेहूँ की सुचारू और निर्विघ्न  खरीद  प्रक्रिया को विश्वसनीय  बनाया जाये।

  डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने बताया कि इसी तरह जिले के  खरीद  केन्द्रों में एन.सी.सी. कैडिट भी मंडियों में गेहूँ की उचित ढंग से  खरीद  को पूर्ण किया जाएंगे। उन्होने कहा कि इसी तरह युवक सेवाओं विभाग के वालंटियर भी मंडियों में अपेक्षित सं2या में लगाए जाएंगे। उन्होने कहा कि यह सारी प्रक्रिया जिले की मंडियों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए गेहूँ की  खरीद  प्रक्रिया को सुचारू और निर्विघ्न ढंग से पूर्ण करने के लिए अपनाया जा रहा है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …