पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने गुरु नानक देव अस्पताल को प्रदान की पी.पी.ई. किट्स

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू / लोक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को जहां तक पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी अब तक 24 दिनों में 19 हज़ार से अधिक परिवारों को अगले 1 सप्ताह का राशन पहुंचा चुके हैं और निरंतर सेवा में जुटे हुए हैं वही आज उन्होंने अमृतसर स्थित गुरु नानक देव अस्पताल में पी.पी.ई. किट्स प्रदान की । जोशी ने कहा कि वह गुरु नगरी के सेवादार हैं और आम जनता के साथ ही अस्पताल प्रशासन की भी हरसंभव सहायता के लिए हाजिर हैं । उन्होंने बताया कि उन्होंने कुल 450 पी.पी.ई. किट्स तैयार करवाई हैं जिनमें से आज पहला लॉट अस्पताल प्रशासन को प्रदान किया गया है और अगले कुछ ही दिनों में जब बाकी समान भी तैयार होकर आ जाएगा उसे तुरंत अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जहां तक कि पूरे विश्व के बड़े से बड़े विकसित देश भी अपने हाथ खड़े कर चुके हैं वहां पर आज भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व की बदौलत इस बीमारी पर लगाम लगाए हुए हैं और आज इतनी बड़ी जनसंख्या वाला देश कोरोना के खिलाफ डटकर जंग लड़ रहा है । उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की विल पावर है जिसकी बदौलत उन्होंने देश हित में इतने बड़े फैसले लिए हैं और यहां आज कोरोना योद्धा मैदान में उतर कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं वहीं सब देशवासी मोदी जी का पूर्ण रूप से साथ देते हुए घरों में रहकर इस युद्ध में अपना योगदान डाल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि यहां पर डॉक्टर और अन्य अस्पताल प्रशासन जो कोरोना के खिलाफ सीधे तौर पर मैदान में डटा हुआ है और जंग लड़ रहा है मेरा उन सभी कोरोना योद्धाओं के चरणों में नमन है । उन्होंने कहा कि यह सभी कोरोना योद्धा अपने आपको पीछे डालते हुए समाज और मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं की समर्पित भावना से देश की सेवा और सभी देशवासिओं के योगदान से हमारा देश कोरोना के खिलाफ यह जंग अवश्य जीतेगा । उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कहा कि भविष्य में भी अस्पताल प्रशासन उनकी जो भी सेवा लगाएगा वह हर संभव सेवा के लिए हाजिर हैं ।

इस मौके पर अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ. नरिंदर सिंह, डॉ. जगदेव सिंह कोलार, डॉ. आई.पी.एस. ग्रोवर, शुभम देवगन, मानव तनेजा, आकाश सेठी, शमशेर सिंह, तेजबीर सिंह आदि मौजूद थे ।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …