कल्याण केसरी न्यूज़ होशिअरपुर: जिस तरह कि भारत समेत विश्व भर में करोना महामारी कारण लोकडाउन चल रहा है, इसी तरह पंजाब में 23 मार्च 2020 से लगातार कर्फ़्यू लगा हुआ है। इस वजह से लोगों के काम ठप पड़े हैं। समूचे देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए और आम जनता की समस्याओं के मद्देनज़र ज़रूरतमंदों की मदद के लिए संत निरंकारी मिशन के सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार समूचे विश्व में निरंकारी सेवक ज़रूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं। संत निरंकारी मिशन की तरफ से प्रधानमंत्री राहत फंड में पांच करोड़ और पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र राज्यों के मुख्यमंत्री राहत फंड में 50-50 लाख रुपये दान के तौर पर दिए हैं और देश के संत निरंकारी सत्संग भवनों को ज़रूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए पेशकश की है। कई स्थानों पर निरंकारी भवनों को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है। जिस करके भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने संत निरंकारी मंडल के नाम पत्र जारी करके विशेष तौर पर पंजाब के लिए 50 लाख रुपये राहत कोष में दान करने और पंजाब के संत निरंकारी सत्संग भवनों को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर देने की पेशकश करने का धन्यवाद किया है। उन्होंने निरंकारी मिशन की समाज भलाई के कामों और कोरोना महामारी के बचाव कामों में सरकार को सहयोग देने में पहले की तरह बढ़ चढ़कर योगदान देने की भरपूर प्रशंसा की है, क्योंकि निरंकारी मिशन हमेशा ही भारत समेत विश्व भर में कुदरती आपदाओं से बचाव कार्य, खूनदान कैंप, सफ़ाई अभियान, वृक्षारोपण मुहिम, मेडिकल कैंप आदि की सेवाएं लगातार निभाता आ रहा है।
इस समय कोरोना महामारी कारण लोकडाउन होने के कारण समूचे भारत में ज़रूरतमंदों के लिए लंगर, राशन, पीपीई किट्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि मुफ़्त बांट कर सेवा निभा रहा है। संत निरंकारी मिशन की ब्रांच होशियारपुर के मुखी माता सुभद्रा देवी जी ने बताया कि निरंकारी सत्गुरू का हमेशा ही यह संदेश रहा है कि ‘मानव हो मानव को प्यारा, एक-दूसरे का बने सहारा’ इसी भाव के साथ सब निरंकारी सेवादार सेवा निभा रहे हैं, जोकि भविष्य में भी जारी रहेंगी।