Breaking News

इस संकट की घड़ी में पंजाब सरकार आप सबके साथ खड़ी है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कोविड – 19 कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए माननीय  मुख पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गरीब परिवारों को घर-घर जाकर राशन पहुंचाया जा रहा है कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के दिशा निर्देशों से हल्का मनिये एम.एल.ए इंदरबीर सिंह बुलारिअ की अगवाई  हेठ गेट हकीमा वार्ड नंबर 8 के पार्षद पति दीपक कुमार राजू जी ने इलाका निवासियों को राशन दिया। जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो ग्राम दाल और 2 किलोग्राम चीनी दी जा रही है। इस अवसर पर दीपक कुमार राजू ने कहा कि हम सभी ही इस समय करो ना वायरस की महामारी के साथ लड़ रहे हैं और हमारा हम सबका एक ही फर्ज बनता है कि हम एक दूसरे को अपना सहयोग दें। हम अब तक वार्ड नंबर 67  के पार्षद पती दीपक कुमार राजू जी ने इलाका निवासियों को राशन दिया। जिस में 10 किलो आटा, 2 किलोग्राम दाल और 2 किलोग्राम चीनी दी जा रही है। इस अवसर पर दीपक कुमार राजू जी ने कहा कि हम सभी इस वक्त कोरोना वारिस  की महामारी के साथ जंग कर रहे है और हम सभी का कर्त्तव्य बनता है कि हम एक – दूसरे को सहियोग दे। 

हम अब तक वार्ड  नं 67 में  500 परिवारों को राशन बांट चुके हैं और मेरी सभी को विनती है कि आप सभी घरों में ही  रहकर सुरक्षित रहें अगर कोई बहुत ही जरूरी काम हो तब ही घरों से बाहर निकले और घर से बाहर  निकलने से पहले मार्क्स  जरूर पहनें । अगर आप सभी को किसी भी तरह की मुश्किल होती है तो आप सभी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नं. 98760-81111, 98751-67516, 80542-30493,  पर संपर्क कर सकते हो ।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …