कृषि विभाग ने मशीनों की सैनीटाईजेशन और सामाजिक दूरी को बनाया विश्वसनीय

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर: कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर किसानों को गेहूँ की कटाई वाली मशीनों की सैनीटाईजेशन और सामाजिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता मुहिम चलाई गई है। इस संबधित  जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी जालंधर डा.सुरिन्दर सिंह ने जिले में 4.25 लाख एकड में गेहूँ की कटाई का काम पूरे जोरों से चल रहा है और इस काम के लिए 800 कम्बाईन मशीने लगातार काम कर रही हैं। डा.सुरिन्दर सिंह ने बताया कि 360 लीटर सोडियम हाईपोकलोराईट दवा डायरेक्टर कृषि और किसान कल्याण विभाग से प्राप्त हो चुकी है। उन्होने  कहा कि विभागीय आधिकारियों की तरफ से कोविड -19 से सुरक्षित रखने के लिए मशीनों के गेयर बक्से, स्टेरिग,सीढियाँ आदि को प्रात:काल काम शुरू करने से पहले सैनीटाईज करने को विश्वसनीय  बनाया जा रहा है।

उन्होने आगे बताया कि विभाग की क्षेत्रीय टीमें की तरफ से किसानों को गेहूँ की समुच्चय खरीद प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी का सख्ती से पालना करने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसानों की तरफ से कम्बाईन चलाने वालों को गाँव में ही रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है क्युकी कम्बाईनो की तरफ से गाँव -गाँव जा कर काम करना है। उन्होने  कहा कि कृषि आधिकारियों की तरफ से जिले के सभी 10 ब्लाकों में गेहूँ काटने के 112 तजुर्बे भी किये जा रहे हैं।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …