आजीविका स्कीम अधीन सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर से तैयार किए जा रहे हैं कपड़े के मार्क्स – पल्लवी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कोरोना वायरस के फैलाव को आगे बढ़ने से रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लो की ओर से कोरोना कोविड-19 की रोकथाम के लिए कपड़े के मार्क्स बनाने के लिए एन.आर.एल.एम स्कीम अधीन सेल्फ हेल्प ग्रुप को दिशानिर्देश दिए गए हैं , ताकि  जल्द से जल्द मार्क्स बनाकर  जरूरतमंदों को दिए जा सकें ।उन्होंने कहा कि इस का मकसद नागरिकों को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए यह हर एक  प्रबंध  करना है जो कि हम कर सकते हैं । इसके प्रति और  जानकारी देते हुए श्रीमती पल्लवी चौधरी वाधिक डिप्टी कमिश्नर विकास ने बताया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर से बनाए गए कपड़े के मार्क्स जिला प्रशासन के लिए  कटाई के सीजन में मंडियों में किसानों और अरहतियो को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मुहाया करवाएं जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कपड़े के बने यह मार्क्स धोने के बाद बी इस्तेमाल कीजिए जा सकते हैं । इसके साथ सेल्फ हेल्प  ग्रुप को उत्साहित करने के लिए लोकहित में यह एक पधर  साबित हो रहा है। श्रीमती पल्लवी चौधरी ने कहा कि हम अपने इन ग्रुपों के जरिए यह काम लगातार जारी रखेंगे ।ताकि जिले में कोई भी जरूरतमंद मार्क्स के बिना ना रहे । उन आम लोगों को अपील की जाती है  कि मुंह पर बिना मार्क्स के घर से बाहर ना निकले क्योंकि सरकार की ओर से मार्क्स जरूरी करार किया जा चुका है और इसकी ना करने पर चालान भी काटा जा सकता है।

Check Also

रग्बी लीग अमृतसर में आयोजित होगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 सितम्बर; अमृतसर में युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल …