कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: डॉक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ पी सोनी की ओर से अपने सहयोगियों को जरूरतमंदों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए की गई अपील के साथ आज वार्ड नंबर 69 के काउंसलर रीना चोपड़ा ने अपने पति परमजीत सिंह चोपड़ा की राय के साथ अपने 15 महीने की वेतन को जो कि लगभग ढाई लाख रुपए बनती है, के बराबर का राशन लाकर जरूरतमंद लोगों में बांट दी। कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने 1000 जरूरतमंद परिवारों के लिए खरीदे गए इस राशन को रवाना करते हुए चोपड़ा परिवार की ओर से किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जरूरत के समय में ही इंसान ही इंसान का दारू होता है इसलिए आपने जरूरतमंद लोगों के रोटी पानी का प्रबंध करके इंसानियत की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि चाहे पंजाब सरकार अपनी ओर से हर एक जरूरतमंद तक पहुंच रही है , लेकिन आप जैसे लोगों के साथ सोने पर सुहागे का काम होता है।
सोनी ने इस अवसर पर राशन बांटने वाली टीम के मेंबरों को अपील की कि वह बड़ी गलियों जा उन रास्तों के पास ही राशन की बांट सीमित ना रखें मुहालियो के अंदर रहते लोगों तक भी पहुंचे ताकि हमारे शहर का कोई परिवार रोटी से भूखा ना रहे। इस अवसर पर उनके अलावा काउंसलर रीना चोपड़ा , विकास सोनी, यूथ नेता परमजीत सिंह चोपड़ा, राघव सोनी रंजीत राणा , रमन विक्रम, द्वारकादास , शिव कुंद्रा आरती इत्यादि महोताबर हाजिर शामिल थे।