केंद्र द्वारा भेजे सरकारी राशन से सिर्फ अपने चहेतों व् वोटरों को खुश कर रहे कांग्रेसी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने कांग्रेस सरकार के नेताओं द्वारा अपनी ही सरकार के बनाये कर्फ्यू के नियमों, कानून व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख कर सरेआम धज्जियां उडाये जाने पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व् जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकरियों से पुछा की आखिर इन नेताओं के खिलाफ कोई कारवाई क्यूँ नहीं की जा रही ? जोशी ने कहाकि कोरोना महामारी के विश्व-व्यापी संकट में जहाँ लोग मौत के मुँह में जा रहे हैं, तब भी यह कांग्रेसी नेता जनता के जीवन को दाँव पर लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को नहीं मानते, तो इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कानूनी कारवाई क्यूँ नहीं की जा रही ? अनिल जोशी ने कहाकि नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले तो अपने हल्के के लोगों की बात नहीं पूछी और अब हल्के के लोगों में जाकर राशन बांटने का नाटक कर अपने चहेतों को आगे कर अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में अपने चंद समर्थकों की भीड़ इकट्ठी कर उनसे सिरोपे डलवा कर यह दिखा रहे हैं कि उनके हल्के की जनता उन्हें कितना प्यार करती है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिलकुल उल्ट है। पूर्वी विधानसभा के लोग सिद्धू के खिलाफ कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं कि उन्हें इस महामारी के दौरान कोई भी सरकारी सहायता नहीं पहुँच रही है। जोशी ने कहाकि यह सिर्फ पूर्वी विधानसभा का मामला नहीं है बल्कि उत्तरी विधानसभा के विधायक के हल्के का भी यही हाल है, जहाँ सिर्फ कांग्रेसी चहेतों व् उनके वोटरों को ही सरकारी राशन बाँटा गया है। उत्तरी विधानसभा के लोग भी अपने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने भी आज तक अपने हल्के की सुध नहीं ली।

जोशी ने कहाकि प्रदेश सरकार का साफ आदेश व् निर्देश है कि जनता तक राशन पहुँचाने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है, तो यह कांग्रेसी नेता क्यूँ अपनी ही सरकार के आदेशों, सरकार के बनाये कर्फ्यू के नियमों, कानून व्यवस्था व् सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख कर सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ? जोशी ने सवाल किया कि क्या पुलिस प्रशासन पर कोई राजनीतिक दबाव है जो ऐसे नेताओं के खिलाफ कानूनी कारवाई नहीं की जा रही ? अनिल जोशी ने कहाकि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसके कार्यकर्ता सेवा को परमोधर्म मानते हैं। जोशी ने कहाकि प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर सभी भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं। जोशी ने कहाकि इसी कड़ी ने उनके द्वारा संचालित “मोदी जन सेवा केंद्र” के माध्यम पिछले 35 दिनों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 26,000 जरूरतमंद परिवारों को एक हफ्ते का राशन बाँटा जा चुका ह। जोशी ने कहाकि इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन व् गुरु नानक देव अस्पताल को 450 पी.पी.ई. किट्स व् 1500 सैनेटाईजर की बोतलें भी दी गई हैं। इसके अलावा 8000 फेस मास्क भी बाँटे गये हैं। जोशी ने बताया कि यह क्रम आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। अनिल जोशी ने कहाकि प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी ने कोरोना को मात देने के लिए पूरे देश में लगाये लॉक-डाउन के दौरान जनता की परेशानियों को समझाते हुए सभी राज्य सरकारों को जनता की सहायता व् राशन के लिए हजारों करोड़ रूपये की आर्थिक मदद, तीन महीने का राशन हर परिवार को व् अन्य जरूरी राहत पैकेज भी दिए हैं, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार व् कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीयत में खोट है जो केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए भेजी गई राहत को अभी तक जनता तक नहीं पहुँचाया जा रहा ! जोशी ने कहाकि कैप्टन सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए जनता को भेजी जाने वाली राहत सामग्री पर भी मुख्यमंत्री की फोटो चिपका कर दे रही है, जबकि यह समय राजनीति का नहीं है, बल्कि ऐसे आपातकाल में कांग्रेसियों को राजनीति से उपर उठ कर जनता की सहायता करनी चाहिए। जोशी ने कहाकि अगर भाजपा, समाजसेवी संस्थाएं व् प्रदेश में दानी सज्जन राशन व् लंगर ना बाँट रहे होते तो प्रदेश में कब से भुखमरी की स्थिति बन चुकी होती और लोग मरने-मारने पर उतारू हो चुके होते।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …