लोकडाउन के दौरान निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया रक्तदान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की अपार कृपा से संत निरंकारी मिशन की ब्रांच अजौवाल के निरंकारी भक्तों और सेवादारों ने लॉकडाउन के दौरान रक्तदान किया। निरंकारी मिशन का संदेश है कि “रक्त नालियों में नहीं बल्कि इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिए “। पूरे देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय-समय संत निरंकारी मिशन की ओर से रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। देश में कोविड-19 की वजह से पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसकी वजह से हर शहरों में ब्लड डोनर्स की बहुत कमी आ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए निरंकारी मिशन की ब्रांच अजौवाल को सिविल हस्पताल ब्लड बैंक होशियारपुर की तरफ से रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया गया। सिविल हस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड ग्रुप की कमी आ गई थी। अजौवाल ब्रांच के मुखी महात्मा प्रेम सिंह जी के नेतृत्व में अजौवाल से सेवादल के अधिकारीगण और सेवादल के सदस्य रक्तदान करनेे के लिए पहुंचे और खुशी-खुशी कि रक्तदान किया और सिविल हस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज को यह आश्वासन दिया कि आगे से भी जरूरत पड़ने पर निरंकारी मिशन हमेशा रक्तदान और अन्य सेवाओं करने के लिए तैयार खड़ा है।

रक्तदान करते हुए सभी ने फेस पर मास्क , सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह से ध्यान रखा गया । निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी का भी यही संदेश है कि हम सब ने सरकार के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए अपने घरों में ही रह कर सरकार का सहयोग करना है। पिछले दिनों देखा गया है कि आदरणीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी की ओर से ट्वीट करके संत निरंकारी मिशन के सेवाओं और कार्यों की सराहना की गई है। ब्लड बैंक के इंचार्ज ने निरंकारी मिशन का धन्यवाद करते हुए कहा दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि इस मुश्किल घड़ी में निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया । निरंकारी मिशन हर साल हमें रक्तदान कैंपों में आमंत्रित करते हैं । इस साल भी कैंप आयोजित करने की तैयारियां चल रही थी परंतु कोविड-19 की वजह से अब जरूरत के हिसाब से हस्पताल में बुलाकर रक्त एकत्रित किया जा रहा है और आगे भी ऐसे ही जरूरत पड़ने पर हमें रक्तदान करते रहेंगे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …