
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से पंजाब के हर एक नागरिक, जोकि देशों या दिवेशो में इस संकट के अवसर पर फसे हुए है, उनको अपने घरों तक लियाने की गई पहल कदमी सदका राजस्थान शिक्षा नगरी कोटा में फंसे हुए अमृतसर के 9 विद्यार्थी जोकि आज अपने घरों को वापस आए ।इस अवसर पर बच्चों और उनके माता-पिता में खुशी की लहर समाई नहीं जा रही है । सभी बच्चे के माता-पिता ने इस संकट के अवसर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से दिए गए साथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम कर्फ्यू के दिन से ही बच्चों को लेकर आने के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन दो राज्य का मुद्दा होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी। आखिर मुख्यमंत्री पंजाब के पास यह मुद्दा पहुंचाया गया तो उन्होंने यह मुद्दा राजस्थान की सरकार के आगे उठाकर हमारे बच्चों को हमारे पास लेकर आए।

आज पंजाब के 152 बच्चे पी आर टी सी की ओर से भेजी विशेष बसों के जरिए पंजाब वापिस आए हैं। सुबह हरियाणा के साथ लगते डूम वाली बॉर्डर पर पंजाब सरकार ने इन विद्यार्थियों को मुडले मेडिकल चेकअप के बायाद इन के पित्री जिलों के लिए रवाना किया गया था। वहा भी सरकार की और से जिलों की हद पार इन को नाश्ता दिया गया। अमृतसर पहुंचने पर बच्चों की डाक्टरी जांच छेहटा सेहत केंद्र में की गई और सभी बच्चे परमात्मा की किरपा से तंदरुस्त मिले। बच्चो को 14 दिनों तक अपने घरों में रहने की सलाह दे कर डॉक्टरों ने उनको उनके घरों के लिए रवाना कर दिया।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र