Breaking News

श्रद्धालुओं के सैंपल लेने के एस डी एम 1 और डॉक्टरों की टीम एकान्तवास केंद्र पहुंची

कल्याण केसरी न्यूज़ जंडियाला : श्री हज़ूर साहिब से वापिस लौटे कुल 32 श्रद्धालुओं को जंडियाला गुरु में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया है । यह श्रद्धालु विभिन्न तारीखों और विभिन्न जगहों पर श्री हज़ूर साहिब से वापिस लौटे थे । श्रद्धालुओं के सैंपल लेने के लिए एसडीएम विकास हीरा और डॉक्टरों की टीम इस क्वारंटाइन सेंटर पहुंची । एसडीएम विकास हीरा ने कहा कि जंडियाला गुरु के इस सेंटर में श्री हज़ूर साहिब से वापिस लौटे 32 श्रद्धालुओं को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है । इन सभी श्रद्धालुओं में किसी प्रकार की खांसी जुकाम या बुखार के लक्षण नहीं हैं । सबके सैंपल लिए जा रहे हैं और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी । 

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …