गेहूं से लदे ट्रकों की जी टी रोड ,गहरी मंडी रोड पर लगी लम्बी क़तारें

कल्याण केसरी न्यूज़ जंडियाला: इन दिनों गेंहूं की फ़सल का सीजन है जिसके चलते गेंहूं की मंडियों में खरीद कर गुदामो में गेहूं को स्टोर किया जाता है। लेकिन आज जो हालात देखने को मिल रहें उससे ड्राइवरों की हालत भी दयनीय है क्योंकि जंडियाला गुरु के जो गहरी मंडी रोड पर गुदाम बने हैं उन में हर गेहूं के सीजन पर गेहूं को स्टोर किया जाता है ।इस बार कोविड 19 के चलते लेबर को गिनती के हिसाब से ही पास जारी किए गए इसलिए कि सोशल डिस्टेंस  की पालना हो ।लेबर की कमी के चलते ट्रक ड्राइवर को लंबी लाइन में गाड़ी को खड़ी करने के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि अनलोडिंग की रफ्तार बहुत धीमी है जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है क्योंकि पिछले दो तीन दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं। इस मामले में पत्रकार द्वारा जब फ़ूड सप्लाई विभाग के ए एफ एस ओ अर्शदीप सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने ने 3 -4बार फोन करने पर भी फोन नही उठाया। 

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …