2 मई को बंद रहेगा जोड़ा फाटक

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: रेलवे विभाग की ओर से प्राप्त होई जानकारी के अनुसार अमृतसर- दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक नंबर एस- 27 जोकि जोड़ा फाटक के नाम से जाना जाता है, 2 मई को रेलवे पटरही की मुरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा। यह जानकारी देते हुए उतरी रेलवे अमृतसर के सहायक डिविजनल इंजीनियर ने बताया कि 2 मई को रेलवे पटरी की जरूरी मुरामत करनी पड़ रही है, इसलिए इस दिन जोड़ा फाटक सुबह 7 भजे से लेकर शाम 6 भजे तक बंद रखा जाएगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि फाटक बंद होने के कारण लोग इस रास्ते से नहीं आ पाएंगे और जो भी रेल पटरी पार करना चाहते है, वह शिवाला फाटक , की ओर से जी टी रोड बाईपास के रास्ते का इस्तेमाल करे।

Check Also

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’: कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चलाया विशेष अभियान, 16 गिरफ्तार

46 ग्राम हेरोइन समेत 61 नशीली गोलियां बरामद, कार और मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कल्याण केसरी …