Breaking News

‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का राशन न पहुँचाने पर कैप्टन सरकार के खिलाफ एक दिन का उपवास रखे जनता : सुरेश महाजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पंजाब की 1.42 करोड़ जनता के लिए “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत भेजे राशन को गरीबो तक ना बांटना कैप्टन सरकार की नालायकी करार देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर अमृतसर सहित पूरे पंजाब की जनता को 1 मई को एक दिन के लिए उपवास रखने की अपील की है, तांकि जनता को सुविधाएं ना पहुंचाने वाली कांग्रेस की कैप्टन सरकार की आंखे खुल सके। सुरेश महाजन ने कहाकि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत तीन महीने तक हर महीने के हिसाब से प्रदेश के प्रत्येक घर में बाँटने के लिए राशन भेजा गया है, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनकी कांग्रेस सरकार प्रदेश की जरूरतमंद जनता को केंद्र की राहत खाद्य सामग्री पहुंचाने में नाकाम रही है और पंजाब की जनता से झूठ पर झूठ बोले जा रही है। महाजन ने कहाकि सोई हुई पंजाब की कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिए और राशन को जरुरतमंदो तक ना पहुँचाने के विरोध में हम सब मिल कर 1 मई को एक दिन के लिए उपवास रखें, तांकि जनता को सुविधाएं ना पहुंचाने वाली कांग्रेस की कैप्टन सरकार की आंखे खुल सके और जनता को उसका हक मिल सके ।  

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …