पंजाब को कोरोना ग्रस्त बनाने में पंजाब सरकार ने निभाई मुख्य भूमिका : युवराज सिंह संधू

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: राष्ट्रीय सिख संगत (द) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अमृतसर के अध्यक्ष युवराज सिंह संधू ने अमृतसर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 से बढ़ कर 32 तक पहुँचाने के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार व महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। संधू ने कहाकि पंजाब सरकार की ढुलमुल नीति के चलते अमृतसर जिले की जनता पहले से ही कोरोना के नए केस आने से दहशत में है और अब महाराष्ट्र के नांदेड साहिब से वापिस लाये गए श्रद्धालुओं को बिना क्वारंटाईन मामूली जांच कर घर भेजे जाने ने कोरोना की आग में घी का काम किया है। युवराज संधू ने कहाकि सारे देश की जनता को पता है कि महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना का हॉट-स्पॉट बना हुआ है और यहाँ पर रोज़ाना भारी संख्या में कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं और मौतें हो रही हैं। संधू ने कहाकि पहला सवाल यह है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक महीने से ज्यादा समय तक तख्त श्री हजूर साहिब में फंसे श्रद्धालुओं को बसों में चढ़ाने से पहले इतने दिनों मे उनके टेस्ट क्यूँ नहीं करवाए ? दूसरा सवाल कि पंजाब सरकार ने वहां से लाये गए इन श्रद्धालुओं को बिना क्वारंटाईन किये  मामूली जाँच कर घर भेज कर अपनी तथा पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की नालायकी का सबूत दिया, जबकि केंद्र सरकार ने साफ़ तौर पर आदेश दिया हुआ है कि किसी भी कोरोना संदिग्ध को क्वारंटाईन किये बिना घर नहीं भेजा जा सकता, तो ऐसे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व स्वास्थ्य विभाग की नालायकी ने पंजाब के कई जिलों में कोरोना संक्रमन को बड़ा दिया है, क्यूंकि यह श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों व् मोहल्लों में घूम चुके हैं। संधू ने कहाकि महाराष्ट्र से वापिस लाने दौरान इन यात्रियों को बसों में ठूंस-ठूंस कर भरा गया, जबकि केंद्र सरकार का साफ़-साफ़ आदेश है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए । संधू ने कहाकि महाराष्ट्र सरकार व् पंजाब सरकार की इस बड़ी चूक के कारण इन यात्रियों को लाने के लिए गए पंजाब से गए ड्राईवरों, कंडक्टरों व सुरक्षा कर्मियों का भी जीवन दाँव पर लगा गया है। युवराज संधू ने कहाकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने प्रदेश की लाखों जिंदगियों पर कोरोना संक्रमन के दानव का पहरा बिठा दिया। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना का दानव कितने और लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा !

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …