कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: जिला भाजयुमों अध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी फ्री ऑनलाइन परामर्श की हिदायतों की अवहेलना कर मरीज के परिवार से पहले फीस उसके अकाउंट में जमा करवाने की मांग करने वाले डॉक्टर के खिलाफ जिला पुलिस के डी.सी,पी. जगमोहन सिंह को अपने एक मांगपत्र देकर ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है। गौतम अरोड़ा ने कहाकि कोरोना महामारी में लगाये गए कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन द्वारा साफ़ आदेश जारी किये गए हैं कि कोई भी डॉक्टर ऑनलाइन परामर्श के पैसे चार्ज नहीं करेगा, लेकिन डॉ श्रवण मेहरा द्वारा एक मरीज बच्चे के परिवार को परामर्श देने के एवज में फीस उसके अकाउंट में जमा करने व उसका स्क्रीन शॉट डॉक्टर को भेजने के बाद मरीज बच्चे के लिए दवाइयाँ व उसे खिलने के बारे में बताने की बात कही गई I जो कि सरासर डॉक्टरी पेशे की तौहीन है। गौतम अरोड़ा ने कहाकि ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी करवाई कर उसका लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए, ताकि इस संकट के समय में कोई अन्य डॉक्टर अपने पेशे का गलत इस्तेमाल न करे। गौतम ने कहाकि प्रशासन को भी इस संकट के समय में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी डॉक्टर इस संकट की घडी में किसी भी मरीज या उसके पारिवारिक सदस्यों से ऑनलाइन परामर्श की फीस न वसूले।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …