कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: डाक्टरी शिक्षा पर खोज मंत्री ओ पी सोनी ने कर्फ्यू के चलते जरूरतमंद लोगो के लिए सरकार की ओर से जिला प्रशासन की अगवाई के नीचे किए जा रहे कामो पर संतुष्टि प्रगट करते कहा कि जिला के सभी अधिकारी जरूरतमंद लोगों मदद में लगे हुए है। आज अमृतसर केंद्र हल्के की अंदरूनी वार्डो के 300 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन भेजा। सोनी ने बताया कि इस महामारी के दौरान पंजाब सरकार जरूरतमंदो के लिए अनेकों उप्रे कर रही है ।उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी और से रोजाना जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन भेजा जा रहा है। उन्होंने राशन बांटने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी ओर से इन दिनों में किया गया काम मानवता की सच्ची सेवा है। आज जरूरतमंदो के घर में चुले जल रहे है तो वह आपके कारण ही है, कि आप सभी सही घर और जरूरत वालो तक पहुंच रहे है। सोनी ने कहा कि सरकार फ्रोंट लाइन पर रह कर काम करने वाले कोरोना योदियो का सनमान करेगी। सोनी ने कहा कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से दिन रात काम किए जा रहे है। उन लोगो को अपील की गई कि वह घरो में ही रहे और प्रशासन को अपना पूरा योगदान दें। इस अवसर पर विकास सोनी , राघव सोनी, शाम सोनी, रमन कुमार, अन्य शामिल थे।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …