फौजी पेंशनरों को सालाना पहचान के लिए डीपीडीओ दफ्तर आने की जरूरत नहीं

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: हरविंदर सिंह मान रक्षा पैंशन संवितरण अफसर ( डीपीडीओ) ने बताया कि सभी पेंशनर जिनकी सलाना पहचान कोरोना महामारी के दौरान लगे कर्फ्यू के कारण नहीं हो सकी या जिन पेंशनरों की सालाना पहचान मई के महीने होनी है वह सभी पेंशनर अपना जीवन प्रमाण सेटिफिकैट्र अपने गाव के सरपंच, मुनिसिपल काउंसलर , शाहिर के मेयर जिला सैनिक भलाई अफसर,  तरण तारण या अमृतसर ,बैंक मैनेजर या किसी भी गजतेड अस्फर से जारी करवा कर और जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट ऊपर दस्खत और जारी करने वाले अधिकारी की मोहर लगा कर इस दफ्तर के ईमेल एड्रेस dpdoamritsar.cgda.nic.in पर ई- मेल या नीचे लिखे वॉट्सएप नंबरों पर भेज सकते है  और उनको सालाना पहचान के लिए दफ्तर में आने की खुद जररूत नहीं। है नीचे दिए वॉट्सएप नंबरों पर सालाना पहचान सेटिफिकेट भेज सकते है: –  8146605858, 9876415642, 7307669671, 9971403071

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …