डेरा बाबा अमीर सिंह की ओर से इस संकट की घड़ी में 820 पी पी किट प्रशासन को किए भेट

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कार सेवा डेरा बाबा अमीर सिंह की ओर से आज कोविड संकट के चलते प्रशासन की सहायता के लिए 820 पी पी ई किट ,जोकि दुबारा इस्तेमाल की जा सकती है, डॉक्टरी सिक्षा और खोज मंत्री ओ पी सोनी की अगुवाई में डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लो को भेंट की गई। इस अवसर को संबोधत करते ओ पी सोनी ने कहा कि कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रशासन और आम लोगों की सहायता के लिए संत बाबा अमीर सिंह डेरा की तरफ से लगातार सहायता की जा रही है। उन्होंने बताया कि  यहां डेरे की तरफ से जरूरतमंदो के लिए लंगर की पूर्ति की जा रही है, वहां फ्रंट में लड़ाई कर रहे हमारे कमर्चारियों की सुरक्षा  के लिए पी पी ई किट का बड़ा योगदान डाला है, जोकि प्रशंसा लायक है। इस अवसर पर बाबा माखन सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि हम जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए काम कर रहे है।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम सभी एक साथ मिल कर इस संकट का मुकाबला करे। उन्होंने जिला निवासियों को अपील भी की है कि वह सेहत विभाग की ओर से  जारी की गई हिदायतों की पालना करते हुए घरो में रहें और अगर बाहर आना पड़ता है तो सभी सावधानियों का पालन करना जरूरी है। इस अवसर पर डॉ संजीव अरोड़ा, डिस्ट्रिक्ट ग्रैविएन्स कमेटी, कोहली (भाई डॉ मनमोहन सिंह) सिविल सृजन जुगल किशोर, जिला मलेरिया अफसर, डॉ मदन मोहन भी शामिल थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …