कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर: कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क घर जाने की सुविधा प्रदान करते हुए जालंधर शहर में फंसे 1200 प्रवासी मजदूरों को तृतीय श्रमिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी के द्वारा जालंधर से लखनऊ के लिए रवाना किया गया जिसके ऊपर पूरे 5.22 लाख रुपए का ख़र्च पंजाब सरकार द्वारा किया गया । मुख्य मंत्री द्वारा इस आंदोलन का मुख्य उदेश्य कर्फ्यू के कारण पंजाब मे फसे प्रवासियों के लिए नि:शुल्क यात्रा को सुनिश्चित करना है पिछले 48 घंटे में यह तीसरी रेलगाडी जालन्धर से लखनऊ के लिए रवाना की गई है इस पहले दो रेलगाडियां झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के गाजीपूर और बनारस के लिए रवाना की जा चूकी है। जिला प्रशासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व मे प्रवासियों की सुचारू यात्रा के लिए पहले से ही विस्तृत व्यवस्था की जा रही है।
इन प्रवासियों को बल्ले -बल्ले फार्म, खालसा सीनियर सकैंडरी स्कूल और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज से पंजाब रोडवेज की बसें में रेलवे स्टेशन लाया गया। रेलवे स्टेशन पर गाड़ीयाँ में चढने से पहले इन की तरफ से सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए प्रवासियों को ट्रेन मे चढाया गया । इस तरह पहले से ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैनात मैडीकल टीम द्वारा सभी प्रवासियों यात्रियों के स्वास्थ्य जांच को सुनिश्चित किया जा किया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम बबीता कलेर और उप मंडल मैजिस्टरेय राहुल सिंधु ख़ास तौर पर इस मौके उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रवासियों को घर भेजने के लिए 5.22 लाख रुपए का ख़र्च किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से ऐसीं और रेल गाड़ीयाँ लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज (अलाहाबाक), सुलतानपुर, कटणी(मद्ध प्रदेश),झारखंड और अन्य राज्यों के लिए चलाईं जाएंगी। उन्होने कहा कि जो प्रवासी पंजाब सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुए हैं उनको इस मुहिम के दौरान वापिस जाने की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी।