कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: डायरेक्टर जनरल , पंजाब के युवकों का सिखलाई और रोजगार केंद्र कपूरथला ने बताया कि कोविड 19 के चलते फोज किं और से साल 2020- 21 की सभी भर्ती रैलियों अनजाने समय के लिए आगे कर दिया गया है । इस के बाद भी फोज भर्ती रैलियों का एलान हुआ है, इसके लिए बहुत कम समय तयारी के लिए दिया जाएगा, सो इस लिए हम पंजाब के वह नौजवान जो फोज में भर्ती होना चाहते है उनको सिखलाई देने का प्रोग्राम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि यह क्लासे 15 मई से 2 महीने के लिए शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि नौजवान भर्ती के योग्य है और भर्ती होना चाहते है वह अपने पास के सी – पाई ट केंद्र में ऑनलाइन तयारी के लिए रिजिस्ट्रेशन करवा दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस के लिए रणिके सीसी कैंप के लिए हरजीत सिंह के साथ फोन नंबर 9815479919 और पटी के लिए सीतल कुमार के साथ फोन नंबर 9988271125 पर राबता कर सकते है।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …